छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की भीड़ क्लियरेंस के लिये रेलवे चलाएगी ट्रेन

छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की भीड़ क्लियरेंस के लिये रेलवे चलाएगी ट्रेन

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की भीड़ क्लियरेंस के लिये एकल यात्रा हेतु गाड़ी सं 05781 कटिहार –अमृतसर छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन मंगलवार 01 नवम्बर,2022 को किया जायेगा ।

गाड़ी सं 05781 कटिहार –अमृतसर छठ पूजा विशेष गाड़ी मंगलवार 01 नवम्बर,2022 को कटिहार से 20:00 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 20:50 बजे, मानसी से 21:50 बजे, खगड़िया से 22:05 बजे, बरौनी से 23:20 बजे दूसरे दिन समस्तीपुर से 00:25 बजे, मुजफ्फरपुर से 01:30 बजे, हाजीपुर से 02:25 बजे, छपरा जं से 04:05 बजे, गोरखपुर से 07:20 बजे,बस्ती से 08:22 बजे, गोंडा से 09:55 बजे, सीतापुर से 12:55 बजे, बरेली से 16:32 बजे, मुरादाबाद से 18:15 बजे, सहारनपुर से 21:55 बजे, यमुनानगर जगधारी से 22:27 बजे, अम्बाला कैंट से 23:35 बजे तीसरे दिन सरहिन्द से 00:27 बजे, लुधियाना से 01:30 बजे, फगवारा से 02:07 बजे, जालंधर सिटी से 02:40 बजे छुटकर 04:30 बजे अमृतसर पहुँचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 06,शयनयान श्रेणी के 14 तथा एस एल आर 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें