नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के प्रत्यशी के रूप में एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को नामांकन किया.
नायडू के नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी, सुरेश प्रभु, राम विलास पासवान, रामदास अठावले समेत एनडीए के नेता उपस्थित थे.
चुनाव आयोग ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीख़ का ऐलान कर दिया है. 5 अगस्त को मतदान होगा और नतीजा भी इसी दिन घोषित कर दिया जाएगा.
विपक्षी पार्टियों ने पहले ही महात्मा गांधी के परपोते गोपाल कृष्ण गांधी को उतार दिया है. ग़ौरतलब है कि मौजूदा उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी का दूसरा कार्यकाल 10 अगस्त को ख़त्म हो रहा है.