श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी और वाराणसी-चंडीगढ़ के बीच चलेगी चार ट्रेनें

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी और वाराणसी-चंडीगढ़ के बीच चलेगी चार ट्रेनें

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी और वाराणसी-चंडीगढ़ के बीच चलेगी चार ट्रेनें

मुरादाबाद:  उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से वाराणसी के मध्य फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04624/04623 एवं वाराणसी से चंडीगढ़ के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी संख्या 04211/04212 का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04211 वाराणसी से 17 अगस्त और 04212 चंडीगढ़ से 18 अगस्त को चलेगी। 04624 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रत्येक रविवार 11, 18 और 25 अगस्त और 04623 वाराणसी से 13, 20 व 24 अगस्त को चलेगी। दोनों ट्रेनें 3-3 फेरे लगाएंगीं।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04211 वाराणसी से दोपहर दाे बजकर 40 मिनट पर चलेगी जो मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला कैंट होते हुए अगले दिन सुबह सात बजकर 20 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04212 चंडीगढ़ से सुबह 9:00 बजे चलेगी जो अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम, प्रतापगढ़ होते हुए रात्रि 1 बजकर 20 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04624 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात्रि 11 बजकर 45 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन रात्रि 11 बजकर 55 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04623 वाराणसी से सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगीं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें