सड़क दुर्घटना में दो टुकड़ों में बट गयी कार, 3 की मौत 2 घायल

सड़क दुर्घटना में दो टुकड़ों में बट गयी कार, 3 की मौत 2 घायल

Nagpur/ Chindwara: सड़क दुर्घटना की ऐसी तस्वीर अपने पहले कभी नही देखी होगी. जिसमे पुलिया से टकराने के बाद कार के दो हिस्से हो गए. घटना इतनी मार्मिक कभी नही दिखी. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी वही 2 लोग घायल हो गए.

घटना नागपुर स्थित छिंदवाड़ा के सौंसर में शुक्रवार की घटी.इस सड़क दुर्घटना को देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं. यहां सौंसर छात्रावास के सामने शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. दो अन्य लोग गम्भीर घायल हुए हैं जिन्हें सौंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के दो टुकड़े हो गए.

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई और उसके दो टुकड़े हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और सड़क से क्षतिग्रस्त कार को हटवा दिया है.

सौंसर थाना टीआइ आरआर दुबे ने बताया कि कार नागपुर मानेवाड़ा साहू नगर निवासी संक्षिप्त (34 वर्ष) पिता प्रेमप्रकाश जयसवाल चला रहा था. सामने की सीट पर संक्षिप्त की पत्नी नीलम जैसवाल (33) सवार थी. पीछे की सीट पर कमलेश्वर नागपुर निवासी प्रिया जयसवाल, सौंसर थाना क्षेत्र के बेरडी निवासी रोशनी जयसवाल, माधुरी जयसवाल सवार थीं.

रामाकोना से नागपुर की तरफ जाते समय सौंसर छात्रावास के सामने बनी पुलिया से तेज रफ्तार कार का पिछला हिस्सा टकरा गया. पुलिया से टकराते ही कार दो हिस्सों में बंट गई.

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की रफ्तार कितनी तेज रही होगी. सामने के एयर बैग खुलने के कारण कार चालक संक्षिप्त जैसवाल और उसकी पत्नी नीलम जैसवाल गम्भीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि पीछे बैठी तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद सड़क पर कार के टूटे हुए हिस्से और खून बिखर गया.

सूचना मिलते ही सौंसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल दम्पती को सौंसर अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस की प्राथमिक जांच में हादसे के पीछे की वजह कार का तेज रफ्तार होना और फिर अपने ही बाजू में अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराना पाया है. पुलिस के अनुसार कार के पीछे वाली सीट पर बैठी प्रिया जयसवाल निवासी कलमेश्वर नागपुर, रोशनी जयसवाल एवं माधूरी जयसवाल निवासी बेरडी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संक्षिप्त जयसवाल एवं उनकी पत्नी नीलम गम्भीर घायल हुए हैं. सभी लोग रामाकोना निवासी राहुल जयसवाल के यहां गुरुवार को शादी समारोह में शामिल हुए थे. शुक्रवार को रिश्तेदार अपने घरों को लौट रहे थे. इसी तरह संक्षिप्त जैसवाल भी अपनी पत्नी और एक अन्य रिश्तेदार महिला को लेकर घर जा रहे थे. बेरडी निवासी दो महिलाओं को भी उन्होंने बिठा लिया था, क्योंकि वे उसी मार्ग पर जा रहे थे.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें