महाकुम्भ मेला: इन एक्सप्रेस गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित

महाकुम्भ मेला: इन एक्सप्रेस गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित

वाराणसी, 11 जनवरी, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला अवधि में निम्नलिखित एक्सप्रेस गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जायेगा। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इन गाड़ियों के ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्रदान किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-
– छपरा से 29 एवं 30 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी भदोही, जंघई, फूलपुर, प्रयाग, प्रयागराज जं. एवं नैनी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी पर स्टेशन 15.40 बजे पहुँचकर 15.45 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 29 जनवरी, 2025 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ज़फराबाद-जंघई-प्रयागराज जं. मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ज़फराबाद-वाराणसी-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी मड़ियाहूँ, जंघई, फूलपुर, प्रयागराज जं. एवं नैनी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.50 बजे पहुँचकर 16.55 बजे छूटेगी।

– छपरा से 30 जनवरी, 2025 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग ज़फराबाद-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ज़फराबाद-वाराणसी- मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी मड़ियाहूँ, जंघई, फूलपुर, प्रयागराज जं. एवं नैनी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.50 बजे पहुँचकर 16.55 बजे छूटेगी।

– नई दिल्ली से 30 जनवरी, 2025 को चलने वाली 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-मिर्जापुर-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 30 जनवरी, 2025 को चलने वाली 12302 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-मिर्जापुर-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें