जम्मू, 10 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा सैन्य स्टेशन पर शनिवार देर रात एक संदिग्ध घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। सतर्क संतरी द्वारा समय रहते चुनौती देने पर संदिग्ध के साथ संक्षिप्त गोलीबारी हुई, जिसमें एक जवान को हल्की चोट आई है। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संदिग्ध की तलाश में तलाशी अभियान जारी है।
व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी, “परिधि के पास संदिग्ध गतिविधि दिखने पर सतर्क संतरी ने चुनौती दी, जिसके बाद गोलीबारी हुई। इस दौरान संतरी को मामूली चोट आई है। तलाशी अभियान चल रहा है।”
सुरक्षा एजेंसियां इस घटनाक्रम को हालिया भारत-पाक तनाव और संभावित आतंकी गतिविधियों से जोड़कर देख रही है। पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सेना और पुलिस की टीमें मिलकर आसपास के इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही हैं। तलाशी अभियान के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह संभावित आतंकी घुसपैठ की कोशिश हो सकती है।
Firing at Nagrota military station, one soldier injured, search operation continues to catch the intruder