New Delhi: दिल्ली NCR में सोमवार की सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 थी। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली ही था। जमीन से 5 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। भूकंप से फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई। इसका केंद्र 28.59° उत्तरी अक्षांश और 77.16° पूर्वी देशांतर पर था, जो जमीन के करीब पांच किलोमीटर नीचे था।
भूकंप के कारण कंपन महसूस हुई। खिड़कियों के सीसे और ग्रिल में कंपन होने लगी। कुछ सेकेंड तक झटके महसूस किए गए।
सुबह का समय होने के कारण अधिकतर लोग सोए थे। हालांकि कुछ लोग जगे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के बाद सभी एक दूसरे से हाल जानते देखे गए।