टेलीग्राम का मैसेज मिलने के बाद महिला आई शातिरों के झांसे में, गवां बैठी 11 लाख 

टेलीग्राम का मैसेज मिलने के बाद महिला आई शातिरों के झांसे में, गवां बैठी 11 लाख 

टेलीग्राम का मैसेज मिलने के बाद महिला आई शातिरों के झांसे में, गवां बैठी 11 लाख 

जोधपुर:  शहर के महामंदिर स्थित बीजेएस कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ शातिरों ने टास्क पूरा करने के नाम पर 11 लाख की ठगी कर ली। पीडि़ता ने अब महामंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। उसे टेलीग्राम एपे पर संदेश मिला जिसमें उसे टास्क पूरा करने के नाम पर बड़े मुनाफे का प्रलोभन दिया गया।

मामले के अनुसार महामंदिर बीजेएस कॉलोनी की रहने वाली समिता साक्षी पत्नी शिवेंदु सिन्हा ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके मोबाइल पर टेलीग्राम ऐप का मैसेज आया था। तब उसे टास्क बेस्ड काम दिया गया। पहला टास्क पूरी करने के बाद शातिरों ने 23 जनवरी को 210 रुपए दिए। उसके बाद 1110 रूपए ट्रांसफर करने को कहा ये बोलकर कि उसे 1643 रूपए मिलेगे। बाद में उन्होंने धीरे धीरे पैस इंवेस्ट करने को बोला और धमकी दी कि एक भी टास्क नहीं करने पर अपने सारे पैसे खो दूंगी। टास्क करते समय उन्होंने कहा कि एक जगह मैने गलती कर दी जिसके कारण लाखों की पेनल्टी लगेगी। पेनल्टी नहीं भरने पर एक रुपया नहीं मिलेगा। ये कहकर धीरे धीरे कुछ ना कुछ बहाने से 11 लाख लगभग की धोखाधड़ी कर दी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें