Coronavirus: 22 मार्च से एक सप्ताह के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत में लैंड नहीं करने दी जाएगी

Coronavirus: 22 मार्च से एक सप्ताह के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत में लैंड नहीं करने दी जाएगी

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढते मामलों के बीच सरकार ने ऐहतियात के कई कदम उठाए हैं. सरकार की तरफ से यह घोषणा की गई है कि 22 मार्च से एक सप्ताह के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत में लैंड नहीं करने दी जाएगी. इसके साथ-साथ सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर 65 साल के ऊपर के बुजुर्ग और बच्चों को घर में रहने की सलाह दी है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है और 173 लोग इससे संक्रमित हैं. साथ ही अब तक 20 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

भारत ने देश में प्रवेश करने के इच्छुक विदेशियों के लिए वीजा पहले ही निलंबित कर दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से कुछ समय पहले सरकार ने 65 से ऊपर के नागरिकों को घर पर रहने की सलाह दी.इसके साथ-साथ लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर में रहें और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को बाहर निकलने न दें. रेलवे और एयरलाइंस को छात्रों, रोगियों और विकलांग व्यक्तियों को छोड़कर सभी रियायती यात्रा को स्थगित करने के लिए कहा गया है. इसके साथ-साथ राज्यों को आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, निजी क्षेत्र के लिए घर से काम लागू करने के लिए कहा गया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें