New Delhi: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन हो गया है. वे करोना से संक्रमित थे और उनका ईलाज AIIMS में चल रहा था. 11 सितम्बर को उनके करोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उनके निधन पर राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौर गयी है/ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
राष्ट्रपति ने अपने सन्देश में कहा है कि केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सांसद श्री सुरेश अंगड़ी के असामयिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह जन-सेवा के क्षेत्र की, विशेष रूप से कर्नाटक के लोगों के लिए एक त्रासद हानि है। मेरी शोक-संवेदना उनके शोकाकुल परिवार, सहकर्मियों और असंख्य सहयोगियों के साथ है।
केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सांसद श्री सुरेश अंगड़ी के असामयिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह जन-सेवा के क्षेत्र की, विशेष रूप से कर्नाटक के लोगों के लिए एक त्रासद हानि है। मेरी शोक-संवेदना उनके शोकाकुल परिवार, सहकर्मियों और असंख्य सहयोगियों के साथ है।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 23, 2020
सुरेश अंगड़ी ने निधन की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरी संवेदना व्यक्त की है. अपने सन्देश में प्रधानमंत्री ने उन्हें एक असाधारण कार्यकर्त्ता बताया है.
Shri Suresh Angadi was an exceptional Karyakarta, who worked hard to make the Party strong in Karnataka. He was a dedicated MP and effective Minister, admired across the spectrum. His demise is saddening. My thoughts are with his family and friends in this sad hour. Om Shanti. pic.twitter.com/2QDHQe0Pmj
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2020
Deeply shocked by the sudden demise of the Union Minister Shri Suresh Angadi. He was a people’s leader who strove for the uplift of the downtrodden. My condolences to the bereaved family members. Om Shanti. pic.twitter.com/PlyQpkiBK9
— Vice President of India (@VPSecretariat) September 23, 2020
सुरेश अंगाडी मेरे अभिन्न मित्र थे। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने खुद बहुत सारे इंस्टीटूट्स सफलतापूर्वक चलाये। बहुत अच्छे दिल और अच्छे स्वाभाव के अपने साथी को हमने खोया है। ॐ शांति
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) September 23, 2020
Deeply pained to learn about the passing away of MoS Railways and senior BJP leader from Karnataka, Shri Suresh Angadi ji. He will always be remembered for his selfless service to the nation and party. My deepest condolences are with his family. Om Shanti Shanti Shanti
— Amit Shah (@AmitShah) September 23, 2020
Deeply saddened to learn about the demise of my colleague in the Union Council of Ministers Shri Suresh Angadi Ji. He was a humble and soft spoken person and an effective Minister. My profound condolences to his family.
Om Shanti!— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) September 23, 2020