सीडीएस ने सूरतगढ़ स्टेशन में सैनिकों और नालिया में वायु योद्धाओं का हौसला बढ़ाया

सीडीएस ने सूरतगढ़ स्टेशन में सैनिकों और नालिया में वायु योद्धाओं का हौसला बढ़ाया

नई दिल्ली,​ 19 मई (हि.स.)।​ ऑपरेशन ‘सिंदूर’ स्थगित होने के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ​सोमवार को सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाने के लिए​ रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन और नालिया वायु सेना स्टेशन ​पहुंचे। ​उन्होंने​ अग्रिम सैन्य ठिकानों का दौरा किया​ और सैनिकों ​से बातचीत ​के दौरान मौजूदा समय में उभरती सुरक्षा चुनौतियों के सामने परिचालन तत्परता पर जोर दिया।

राजस्थान के श्री गंगानगर में सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन​ और गुजरात में नालिया में स्थित​ वायु सेना ​के नालिया एयर फोर्स स्टेशन​ में सीडीएस​ने कार्मिकों की परिचालन तैयारियों और उच्च मनोबल की सराहना की तथा भविष्य के खतरों का प्रभावी ढंग से जवाब देने की उनकी क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया।​ सीडीएस के साथ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर साउथ वेस्टर्न कमांड और एयर मार्शल नागेश कपूर, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, साउथ वेस्टर्न एयर कमांड भी थे।

ऑपरेशन ​’सिंदूर​’ के दौरान इस्तेमाल की गई नवीनतम और मजबूत वायु रक्षा प्रणालियों ​के बारे में सीडीएस​ को जानकारी दी गई। जनरल चौहान ने यात्रा के दौरान वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के साथ रणनीतिक चर्चा भी की।​ इस यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैनिकों के दिखाए गए अनुकरणीय साहस को गर्व की भावना ​के साथ दर्शाया गया।​ जनरल चौहान ने ऑपरेशन के दौरान सैनिकों की असाधारण वीरता और व्यावसायिकता की सराहना की।

पाकिस्तान ​की ओर से सुरक्षा भंग करने के कई प्रयासों को बेअसर करने में ​सैनिकों के दृढ़ साहस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वे सैन्य व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हैं। सीडीएस ने निर्णायक ताकत के साथ किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।​ अपने संबोधन ​में सीडीएस जनरल चौहान ने स्थानीय नागरिक प्रशासन को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और ऐसी गंभीर स्थिति में सैन्य-नागरिक तालमेल के महत्व को रेखांकित किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें