नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस भारतीय जनता पार्टी सेवा दिवस के रूप में मनाएगी. मोदी 17 सितंबर को 66 साल के हो जाएंगे.
इस बात की जनरी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट पर दी है कि पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. इसके लिए देश भर में बीजेपी कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान में जुटेंगे.
आइये माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिन को “सेवा दिवस” के रूप में मनाएं | pic.twitter.com/Fw06ySvMUx
— Amit Shah (@AmitShah) September 15, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार अपना जन्मदिन अपने गृह राज्य गुजरात में मनाएंगे. वे इस मौके पर अपनी मां से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे. उनके जन्मदिन पर सामाजिक न्याय व अधिकारिक मंत्रालय की ओर से नवसारी में दिव्यांगों को विशेष उपकरण व सहायता सामग्री प्रदान की जाएगी. कोशिश है कि इसके जरिए गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया जाए.