New Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगे.
बीजेपी केंद्रीय चुनाव की समित की बैठक रविवार को आयोजित की गई. इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र यादव और शहनवाज हुसैन पार्टी मुख्यालय पहुंचे. बैठक में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ.
भाजपा सोमवार को प्रथम चरण के सभी उम्मीदवारी पर आधिकारिक घोषणा कर सकती है.