New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार उस नेता से माफी मांग रहे हैं, जिनके खिलाफ उन्होंने गंभीर आरोप लगाए थे. केजरीवाल ने अब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मांफी मांगी है. केजरीवाल इसके पहले बिक्रिम सिंह मजीठिया, नितिन गडकरी और कपिल सिब्बल से मांफी मांग चुके है.
मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी ने भी लिखित में अरुण जेटली को माफीनामा भेजा है. अरुण जेटली उन्हें माफ करेंगे या नहीं ये अभी देखना होगा. हालांकि, बीजेपी नेता नितिन गडकरी, अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल केजरीवाल को माफ कर चुके हैं और मानहानि केस वापस ले चुके हैं.