कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद हावड़ा से दक्षिण भारत जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द

कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद हावड़ा से दक्षिण भारत जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द

कोलकाता, 2 जून (हि.स.)। ओडिशा के बालेश्वर के पास चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हावड़ा से दक्षिण भारत जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

दक्षिण पूर्व रेलवे से शुक्रवार शाम जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि शाम के समय बालेश्वर से 20 किलोमीटर दूर बहानागा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से होने के कारण ट्रेन पटरी से उतर गई है। इसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है। रेलवे की ओर से फिलहाल इस बारे में आंकड़ा स्पष्ट नहीं किया गया है।

दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मालगाड़ी से टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया है। इसके बाद हावड़ा से दक्षिण भारत जाने वाली सभी ट्रेनों को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है।

ओडिशा जाने वाली ट्रेनें भी रद्द की गई हैं। इसकी वजह से कई यात्री परेशानी में पड़े हुए हैं। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें उल्लेखनीय तौर पर अप जगन्नाथ एक्सप्रेस, अप पूरी एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस और चेन्नई मेल शामिल है।

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें