साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे कानपुर में पटरी से उतरे, सभी यात्री सुरक्षित

साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे कानपुर में पटरी से उतरे, सभी यात्री सुरक्षित

नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे कानपुर के गोविंदपुरी के पास पटरी से उतर गई।

रेलवे के मुताबिक ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के मुताबिक हादसा बोल्डर टकराने से हुआ।

दुर्घटना की वजह से कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। कानपुर से बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को कैंसल किया गया। कुछ ट्रेनों के रास्ते बदले गए।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें