मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन अपराधियों ने की पीएनबी शाखा में साढ़े छह लाख रुपए की लूट

मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन अपराधियों ने की पीएनबी शाखा में साढ़े छह लाख रुपए की लूट

मुज़फ़्फ़रपुर: जिले के सरैया के बसैठा स्थित पीएनबी बैंक के शाखा में दिनदहाड़े घुसे आधा दर्जन अपराधियों ने जमकर लूटपाट किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी अपराधी मास्क लगाकर लूटने आए थे और करीब 10 राउंड से ऊपर फायरिंग की लेकिन लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तीन अपराधियों को घेरकर धर दबोचा और जमकर पिटाई की।

लोगों ने बताया कि दो बाइक पर आधा दर्जन अपराधी हथियार से लैस होकर पैसे निकालने के बहाने बैंक में प्रवेश किो और कैशियर और दो तीन ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट किया । शोर-शराबा करने पर बैंक में पैसा लेकर भाग खड़े हुए। सभी अपराधी और लगातार हवाई फायरिंग करते हुए निकलते बने जिसमें से लोगों ने ईट पत्थर मारकर एक बाइक सवार अपराधी को घायल कर दिया । जिससे तीन अपराधी कर्मी को लोगों ने धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी वहीं तीन अपराधी कर्मी दूसरे रास्ते से एक बाइक से फरार हो गए जिनके पास कैश भरा बैग भी था सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 8 कारतूस भी बरामद किया है जो अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई थी ।

बैंक के मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा 12 ग्राहक को भी लूटा गया था। वही बैंक से 624325 रुपए की लूट हुई है पूरे मामले पर पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर एसपी जयंत कांत ने कहा कि बैंक में लगे सीसीटीवी से भी अपराधियों की पहचान हुई है। साथ ही साथ तीन अपराध कर्मी को लोगों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। जिसे हथियार और बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी जारी है जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन होगा।

आपको बताते चलें कि पुलिस चाहे कितनी भी दावा कर ले लेकिन अपराधियों का मनोबल मुजफ्फरपुर में सातवें आसमान पर फिर चढ़ने लगा है । ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर फिर बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुजफ्फरपुर में लगातार बैंक को ही अपराधी टारगेट कर रहे हैं लेकिन पुलिस अवैध शराब एवं शराब के केस को सुलझाने में लगी पकड़े गए अपराधियों में राजकुमार शाह जो ब्रह्मपुरा थाना के नूनखर का रहने वाला है वही दूसरा विकास कुमार मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की ने उन पर का रहने वाला बताया गया है तथा तीसरा अपराधी विकास कुमार सहनी जो करजा थाना क्षेत्र के महमदपुर कोदरिया गांव का बताया जा रहा है। इन सभी के निशानदेही पर पुलिस अब लूट में शामिल अपराधियों के पास पहुंचने में जुटी है सबसे बड़ी बात है कि जितने भी अपराधी कर्मी थे सभी नवयुवक थे और सभी ने मास्क लगाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया पुलिस के पास सीसीटीवी के साथ साथ पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही भी है लेकिन कितनी जल्द पुलिस पूरे मामले का उद्भेदन करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन जिस तरह से दिनदहाड़े घटना हुई है उससे एक बार फिर पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें