रोटरी सारण ने मांझी में लगाया मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर

रोटरी सारण ने मांझी में लगाया मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में मांझी प्रखंड के डुमाईगढ गाँव में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर सह दवा वितरण का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद राजू गुप्ता, पूर्व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष सोहन गुप्ता, सचिव सुरेंद्र गुप्ता एवं चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. 

कार्यक्रम संयोजक एवं रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रोटरी सारण की हमेशा कोशिश रहती हैं कि स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन वैसे जगह पर किया जाय जो शहर से दूर हो तथा सरकारी स्वास्थ्य सेवा से वंचित हो. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय से करीब 30 से 35 किलोमीटर दूर देहाती क्षेत्र को चयनित किया गया.

उन्होंने बताया कि इस सामाजिक सेवा में इंदिरा गाँधीआयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के सुप्रसिद्ध डॉक्टर डॉo नितेश कुमार (किडनी
प्रत्यारोपण एवं सर्जन), डॉo पुजा कुमारी (स्त्री रोग एवं बांझपन विशेषज्ञ), डॉo अर्चना सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉo ब्रजेशकुमार (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉo आशुतोष कुमार (दाँत रोग विशेषज्ञ), डॉo विजया पाठक (होमियोपैथी) ने कुल 456 रोगियों का इलाज किया तथा सभी रोगियों को मुफ्त में उसके रोग निवारण के लिए दवा का भी वितरण किया गया.

शिविर में रतन लाल, मनोज गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता ओम प्रकाश यादव इत्यादि ने सराहनीय सहयोग किया धन्यवाद ज्ञापन शैलेश कुमार ने किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें