Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मांझी में निकाली गई गांधी संकल्प यात्रा, सांसद सिग्रीवाल ने किया नेतृत्व

Manjhi: महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में गाँधी संकल्प पदयात्रा यात्रा का मांझी में आयोजन किया गया.

पदयात्रा यात्रा मांझी प्रखण्ड मुख्यालय से चैनपुर, सुघर छपरा, रामजनकी मन्दिर, शनिचरा बाजार, धरणीदास के मठिया, चौबाह स्थान, गढ़ बाजार, पकड़ी बाजार, नरपलिया, चकिया के रास्ते मदनसाठ पहुंची. जहां पण्डित गिरिश तिवारी के जन्म स्थल पर यात्रा का समापन हुआ.

यात्रा का नेतृत्व कर रहे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी संकल्प यात्रा का उद्देश्य गांधी जी के ग्राम स्वराज्य के सपनों को पूरा करना है. गांवों में चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, सड़क आदि की स्थिति सुधारने के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रयास ने कार्य किये है. जिससे ग्रामीणों का जीवन सुधरा है.

वही भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि गांधी जी के सपनों के भारत के निर्माण के लिए जन जन के सहयोग की जरूरत है. पदयात्रा के माध्यम से लोगों को गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया गया है.

पदयात्रा में उनके साथ भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, शारदा नंद सिंह, पंकज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज प्रसाद, बबलू शर्मा, रमाशंकर मिश्र, शांडिल्य, मनोज पाण्डेय, लोजपा नेता मुन्ना सिंह, भरत मांझी तथा जदयू नेता कामेश्वर सिंह, सुनील सिंह, गुड्डू सिंह आदि भी शामिल थे.

 https://youtu.be/_O4FaTOWGs0

Exit mobile version