Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जम्मू कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तानी हमले में सारण का लाल शहीद

Chhapra/Madhaura: मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से दागे गये स्नाइपर शॉट में मढौरा थाना क्षेत्र के नेथुआ निवासी पुनीत प्रसाद के सबसे छोटे पुत्र 25 वर्षीय असिस्टेंट कमांडेंट विनय प्रसाद शहीद हो गए.

घटना की सूचना गाँव मे मिलते ही परिजनों सहित गांव व आस पास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई. विनय का पूरा परिवार कलकत्ता के हावड़ा में रहता है. वही उनके अन्य परिजन गाँव में रहते है.

मंगलवार की शाम कलकत्ता से विनय की मौत की सूचना मिली तभी से यहाँ के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

विनय की माता शकुंतला देवी एव पिता पुनीत प्रसाद के अलावा विनय के दो भाई है. विनय वर्ष 2013 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे. करीब चार वर्ष पहले शादी हुई थी. उनको एक डेढ़ वर्ष की बेटी भी है.  

गाँव के लोगों के अनुसार विनय काफी मिलनसार और हंसमुख व्यक्ति थे. पढ़ाई के समय में गर्मियों की छुट्टी में अपने माता पिता के साथ घर आते थे. उनके शहीद होने की खबर से पूरा गाँव शोक में डूबा हुआ है.

Exit mobile version