छ्परा में 300 करोड़ की लागत से बनेगा नया ड्रेनेज सिस्टम, 30 जनवरी को केंद्रीय मंत्री करेंगे शिलान्यास

छ्परा में 300 करोड़ की लागत से बनेगा नया ड्रेनेज सिस्टम, 30 जनवरी को केंद्रीय मंत्री करेंगे शिलान्यास

Chhapra: छपरा शहर के लोगों को अब जलजमाव की समस्या से निजात मिल सकेगा. छपरा में लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से नया ड्रेनेज सिस्टम बनने जा रहा है.

30 जनवरी को भारत सरकार के जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल व बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा इसके कार्य का शिलान्यास करेंगे. सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नया ड्रेनेज सिस्टम बनने से छपरा के लोगों को जलजमाव  की समस्या से मुक्ति मिलेगी.

उन्होंने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत छपरा में छपरा में इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम, खनुआ नाला इत्यादि के लिए टेंडर हो चुका है. इसके बनने के बाद शहर वासियों को जल निकासी की समस्या से कभी जूझना नहीं पड़ेगा. साथ ही यह ड्रेनेज सिस्टम प्रभुनाथ नगर के लोगों के लिए भी काफी कारगर साबित होगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें