अशोक कुमार की कलाकारी से रेत पर दिखे श्रीराम
छपरा: रेत पर अपनी कलाकृति से सुर्खिया बटोर चुके कलाकार अशोक कुमार ने रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम की कलाकृति को बनाया. उनके द्वारा बनाई गयी इस कलाकृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सरयू नदी के किनारे पहुंचे.
अशोक कुमार लगातार रेत पर कलाकृति बनाते है. इससे पहले चैती छठ पूजा में भी उन्होंने कलाकृति बनायीं थी.
(Visited 27 times, 1 visits today)