पेंटिंग प्रदर्शनी में दिखा सारण के युवा चित्रकारों का हुनर

पेंटिंग प्रदर्शनी में दिखा सारण के युवा चित्रकारों का हुनर

(कबीर अहमद)

अपनी कल्पनाओं, सामाजिक मुद्दों और बुराइयों को चित्र के माध्यम से लोगों तक चित्रकार पहुंचाते है. जब नन्हे चित्रकार इन सब मुद्दों को कैनवास पर उतारते है तो उनकी कल्पनाओं से दुनिया रू-ब-रू होती है. छपरा शहर में लगे आर्ट प्रदर्शनी में कुछ ऐसे ही युवा चित्रकारों ने अपनी कल्पनाओं को लोगों के सामने प्रस्तुत किया है.

अपनी चित्रकला से अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी छाप छोड़ने वाले मशहूर चित्रकार मेहदी शॉ को अपना गुरु मानने वाले बॉडी पेंटिंग के लिए मशहूर कलाकार अशोक कुमार की आर्ट स्कूल कला पंक्ति के द्वारा चार दिवसीय पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गयी. प्रदर्शनी में  छपरा शहर के नन्हे चित्रकारों ने अपनी चित्रकला से समाज में बढ़ती बुराईयों को रोकने और अपने पर्यावरण को बचाने जैसे कई सन्देश अपने पेंटिंग्स के माध्यम से दिया है.SONY DSC

छपरा टुडे ने इस आर्ट प्रदर्शनी में पेंटिंग्स लगाने वाले कुछ युवा चित्रों से बातचीत की और उनसे जाना कि आखिर कैसे उन्होंने समाज को सन्देश देने की कोशिश की है.
साधनापुरी की रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा अपूर्वा सिंह अपनी पेंटिंग से समाज को बेटियों की भूर्ण हत्या रोकने का सन्देश दिया है. अपूर्वा की पेंटिंग ‘मैं बेटी हूँ मुझे भी इस दुनिया में आने दो’ के माध्यम से लोगों में एक बड़ा संदेश दिया है.

वही बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को देखते हुए हेमनगर के रहने वाले 9वीं कक्षा के छात्र पवन कुमार ने अपने चित्रकला से पेड़ लगाने और इससे प्यार करने का संदेश अपने पेंटिंग के माध्यम से दिया है. पवन कुमार कहते है हमे पेड़ से प्यार करना चाहिए और इसके संरक्षण के लिए उपाय करना चाहिए. SONY DSC

शहर के प्रभुनाथ नगर के रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र पंकज कुमार ने अपने डॉट आर्ट से इस भाग दौड़ भरी दुनिया में धैर्य का परिचय दिया है. पंकज कुमार बताते है जब उन्होंने चित्रकला शुरू की तब उन्हें घर से सहयोग नही मिलता था. उनके हुनर को देख अब घर के सभी लोग सराहते और हौसला भी देते है.

इस पेंटिंग के प्रदर्शनी में सबसे नन्हे चित्रकार जो कक्षा 5वीं के छात्र है इन्होने अपनी स्केच के जरिये सभी का मनमोह लिया है. शहर के मोहन नगर की रहने वाली दिव्या नारायण ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से लड़कों को लड़कियों की अपेक्षा ज्यादा तवज्जो दिए जाने को कैनवास पर उतारा है. साथ ही मोहन नगर की रहने वाली पूजा शर्मा ने अपनी पेंटिंग से ‘शुद्ध जल पीना है तो पर्यावरण को हरा-भरा रखना होगा’ का संदेश दिया है. इस आर्ट प्रदर्शनी में बनियापुर के रौशन और छपरा की रहने वाली चंचल गुप्ता की शानदार पेंटिंग भी लगायी गयी है.SONY DSC

इन पेंटिंगों को देखने के लिए छपरा के कला प्रेमियों की भीड़ यहाँ पहुँच रही है. आयोजकों ने आगे भी इस तरह के आयोजन करने की बात कही है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें