Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यालय में पौधा लगाकर शिक्षकों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का प्रण

Jalalpur: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में विश्व पर्यावरण दिवस पर शिक्षकों ने पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का प्रण लिया.

विद्यालय परिसर मे पेड़ लगाते हुए विद्यालय प्रधान अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि अब समय आ गया है कि हम पर्यावरण संरक्षण पर ज्यादा सचेत हो जाएं. प्रकृति हमें लगातार चेतावनी दे रही है. कोरोना काल में जिस तरह ऑक्सीजन की कमी हुई और हम परेशान हुए हैं हमें प्रकृति के द्वारा चेतावनी दी जा रही है. हमें सचेत की रहने की जरूरत है. पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए सभी को संकल्पित होने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: राजेश्वर कुंवर बने वाराणसी मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य

उन्होंने कहा कि हरी भरी धरती ही कई विपदाओ से मुक्त कर सकती है. इसके पहले शिक्षको ने विद्यालय के कई छात्रो के अभिभावको से सम्पर्क कर वैक्सीनेशन के लिए उन्हे जागरुक किया.

मौके पर धीरज तिवारी अविनाश तिवारी, विजय कुमार साह, सुधा देवी भी उपस्थित थे.

 

 

 

Exit mobile version