Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल क्विज कांटेस्ट में प्रतिभागियों ने लिया भाग

जलालपुर: शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल क्विज कांटेस्ट 2020 में शुक्रवार को 24 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिले के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा 6 से 10 तथा +12 वी से ऊपर के परीक्षार्थियों ने शिरकत किया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए परीक्षा व्यवस्थापक अखिलेश्वर पांडेय, पवन तिवारी ,प्रवीण तिवारी, प्रिंस यादव तथा निशांत पांडेय ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद विभिन्न परीक्षा केंद्रों कोपा, सम्होता, मैनपुरा, दाउदपुर सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल ए एन डी पब्लिक स्कूल, देवरिया मंगोलापुर मठिया, जलालपुर, कोठियां ,संवरी जलालपुर, चतरा बनियापुर के बेदौली ,नदी पार के बंगरा, अनवल ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सर्वोदय बंगरा मे परीक्षा संपन्न हुई. वहीं कुछ केंद्रों देवरिया हसुलाही, भटकेसरी, रूसी , विष्णुपुरा, किशनपुर , बनियापुर के बलुआ, धनगड़हा, मांझी के समतापार, संवरी पूरी टोला, बगंरा, मिश्रवालिया, अशोकनगर, भटवलिया, कन्हौली, साधपुर बल्ली परीक्षा केंद्रों पर 13 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी.

परीक्षा संचालन में दिलीप कुमार सिंह, सुजीत दूबे, दलन यादव  ,राजन तिवारी, राजेश तिवारी, विवेकानंद यादव, अवधकिशोर यादव, शिशिर श्रीवास्तव, ब्रजेश कुमार सिंह  बसंत प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, ज्योति आर्या, सुधा देवी, वंदना कुमारी, जूली कुमारी, परशुराम सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, अभय कुमार तिवारी, सविंदर कुमार सिंह सहित कई अन्य ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दी भूमिका निभाई.

Exit mobile version