Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षक पुत्र ने एनडीए की अंतिम परीक्षा में मारी बाजी, लगा बधाईयों का तांता

Jalalpur (अखिलेश्वर पांडेय): प्रखंड के दुबवलिया निवासी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया के शिक्षक चंद्रशेखर पांडेय के द्वितीय पुत्र रोनित कुमार ने 2020 की एनडीए की परीक्षा में अंतिम रूप से बाजी मार ली है. संघ लोक सेवा आयोग की 2020 की परीक्षा में अनुक्रमांक 1533142 के साथ अंतिम रूप से चयनित 478 प्रतियोगियों मे 260वां स्थान पाया है.

रोनित की प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल हथुआ से हुई है. सामान्य शिक्षक परिवार से निकले रोनित ने प्रतिभा के बल पर जलालपुर को गौरवान्वित किया है. उसके इस प्रदर्शन पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, शिक्षक नेता मनीष कुमार, समाजसेवी रजनीकांत दूबे, मनिंद्र कुमार पांडेय, उमेश कुमार सिंह, उमेश तिवारी, राजन तिवारी, अखिलेश्वर पांडेय, मधुसूदन दूबे, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, प्रवीण तिवारी, राजेश कुमार,अरविंद दूबे, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र राम, प्रोफेसर राजेश्वर कुंवर, मुखिया राजेश मिश्रा, पूर्व मुखिया मनोज मिश्रा, जेपी सेनानी ललन देव तिवारी, राम कुमार मिश्रा, निर्मला पाठक, शिक्षक अखिलेंद्र सिंह, अखिलेंद्र तिवारी, अविनाश तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, वरुण पांडेय ,नीतीश पांडेय सहित कई अन्य ने बधाई दी है.

Exit mobile version