Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

खेती के लिए नही मिल रहा धान का बीज, OTP के इन्तेजार में किसान परेशान: अजय राय

इसुआपुर: मौसम में बदलाव के बाद समय अनुसार किसान धान की खेती करने के मूड में है. लेकिन विभागीय लेटलतीफी इनकी उम्मीदों पर पानी फेर रही है. किसान विभागीय पोर्टल पर धान के बीज के लिए आवेदन करने के बाद OTP के लिए टकटकी लगाए है. जिससे कि बीज मिलने पर समय से खेती हो सकें लेकिन मुमकिन होते नही दिख रहा है.

किसान एकता मंच के संयोजक अजय राय ने कहा कि बिहार राज्य बीज निगम की साइट पर किसान बीज की खरीदारी कर ओ.टी.पी का इंतज़ार कर रहे है लेकिन अब तक ओ.टी.पी मोबाइल पर नही आया. समय की नजाकत को देखते हुए किसान खुले बाजार से बीज महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर है. सरकार की दमनकारी नीति से किसानों का आर्थिक शोषण हो रहा है. किसानों को अनुदानित बीज उपलब्ध कराया जाए. जिससे किसानों को आर्थिक बोझ कम पड़े.

उनका कहना है कि सरकार समय पर बीज मुहैया नही करा पाएगी तो बाद में बिचौलिए इसकी कालाबाजारी कर मोटी रकम बनाएंगे.

Exit mobile version