आज का पंचांग
दिनांक 26/08/2024 सोमवार
भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी
सुबह 02:19 उपरांत नवमी (27 अगस्त 24)
नक्षत्र कृतिका
संध्या 03:55 उपरांत रोहिणी
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि वृषभ
सूर्योदय 05:27 सुबह
सूर्यास्त :06:14 संध्या,
चंद्रोदय :10:56 रात्रि
चंद्रास्त :12:17 दोपहर
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
अमृत 05:27 सुबह 07:03 सुबह,
काल 07:03 सुबह 08:39 सुबह
शुभ 08:39 सुबह 10:15 सुबह
रोग 10:15 सुबह 11:51 सुबह
उद्देग 11:51 सुबह 01:27 दोपहर
चर 01:27 दोपहर 03:03 दोपहर
लाभ 03:03 दोपहर 04:39 संध्या
अमृत 04:39 संध्या 06:14 संध्या
लगन :सिह
सुबह 07:04 उपरांत सिंह लगन
राहुकाल
दोपहर 04:39 से 06:15 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:26 से 12:17 दोपहर
दिशाशूल पूर्व ,आग्नेय कोण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले दर्पण में चेहरा देखकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.
आज का राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
दूसरों के काम में कमियाँ न निकालें। आप निर्णय लेने में थोड़ी बहुत चूक कर सकते हैं। परिवार के लोगों से अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। पति-पत्नी के बीच सम्बन्धों में दबाव महसूस होगा। लेकिन सभी के बीच आपसी स्नेह और बढ़ेगा। इस दौरान आपकी अपने पुराने मित्रों से भी बातचीत हो सकती हैं
लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कारोबारियों के लिये दिन बहुत शुभ है। नौकरीपेशा लोगों को आधिकारिक यात्रा करनी पड़ सकती है। समाज में आपकी योग्यता की प्रशंसा होगी। कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन में सुधार होगा। आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आज के दिन आपके बॉस आपसे खुश हो सकते हैं व पदोन्नति भी संभव हैं।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मित्रों के स्वभाव में आया अचानक बदलाव आपको दुखी करेगा। अपनी गुप्त बातें किसी से शेयर न करें। परिवार की इच्छाओं के लिये आपको त्याग करना पड़ सकता है। अत्यधिक काम के कारण आपको आराम नहीं मिलेगा ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अपने लिए कोई नया ऑफर मिलने की संभावना हैं
लकी नंबर 1 लकी कलर हरा
कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यवसाय में कुछ धीमेपन के बाद अच्छी गति रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता हो सकती है। शेयर मार्केट में आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विद्यार्थियों के लिये दिन बहुत अच्छा है। आप परोपकार के कार्यों में लगे रहेंगे।आपको अपना पैटर्न बदलने की आवश्यकता हैं। आप अपने लिए नए विषयों का भी चुनाव कर सकते हैं।
लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आय के नये स्रोत बन सकते हैं। अवसरों का लाभ उठाने में चूक न करें। परिजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोग अपनी कूटनीतिक क्षमता का परिचय देंगे। पैतृक व्यवसाय में तेजी आयेगी।संगीत, कला या रचनात्मक क्षेत्र में काम करते हैं तो आज के दिन आपको अपनी प्रतिद्वंद्वी से कड़ी चुनौती मिल सकती हैं
लकी नंबर 7 लकी कलर सलेटी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
छोटी-छोटी बातों पर विचलित होने से बचें। युवा प्रेम सम्बन्धों को लेकर सावधान रहें। माता-पिता की अवहेलना न करें। बनते कार्यों में रुकावटे आने की आशंका है। नौकरी करने वाले लोगों को अपने सहकर्मियों का भरपूर साथ मिलेगा जो उन्हें उनके काम में सहयोग देगा। अध्यापक भी आपसे प्रसन्न होंगे
लकी नंबर 3 लकी कलर केशरी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
नकारात्मक बातों पर ज्यादा ध्यान न दें। आज आपका मन कुछ अप्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन कमजोर रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है।आर्थिक दृष्टि से खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी। यदि आप व्यापार के क्षेत्र में हैं तो आप अपने व्यापार को विस्तार देने के उद्देश्य से खर्चे करेंगे
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद या लड़ाई-झगड़ा चल रहा हैं तो वह आज के दिन समाप्त हो जायेगा।पैतृक सम्पत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। व्यापारिक गतिविधियाँ शानदार रहेंगी। घर के सभी सदस्य आपके ऊपर काफी प्रसन्न रहने वाले हैं। उच्च अधिकारी आपकी काफी प्रशंसा करेंगे।
लकी नंबर 9 लकी कलर पिला
धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
सम्पत्ति के क्रय-विक्रय से बड़ा धन लाभ होगा। घर में निकट सम्बन्धी और रिश्तेदार आ सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण अनुबन्ध होने के योग बन रहे हैं। दिल की बजाय दिमाग से काम लें।परिवार के सदस्यों का आपके प्रति प्रेम और बढ़ेगा तथा वे आपके लिए कुछ नया करने का प्रयास कर सकते है।
लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
नयी नौकरी की शुरुआत करने के लिये दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में प्रतिद्वंदिता के कारण परेशानी होगी। व्यर्थ की गतिविधियों में धन खर्च न करें। पढ़ाई में थोड़ी परेशानी होगी।दिन की शुरुआत में आपका अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता हैं तथा दोनों के बीच मतभेद उभरकर आयेंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर भुरा
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्यवसाय में बड़ी डील को लेकर परेशानी हो सकती है। जॉब में आपका मन नहीं लगेगा। निजी मामलों को लेकर बाहरी लोगों से सलाह न लें। योग और व्यायाम करने से आप स्वस्थ रहेंगे।मानसिक रूप से आपको सिर दर्द, चिंता व तनाव की समस्या हो सकती हैं जिससे मन बेचैन रहने की संभावना हैं।
लकी नंबर 3 लकी कलर ग्रे
मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
अविवाहित लड़कियों का विवाह तय हो सकता है। बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। व्यवसाय को लेकर बड़ा निर्णय ले सकते हैं। परिजनों के साथ बहुत अच्छा समय बितायेंगे।आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज के दिन किसी तीसरे के द्वारा आपको भ्रमित करने का प्रयास किया जाएगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर महरुम
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847