मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

मिथुन राशि वाले को साल 2025 में पारिवारिक जीवन वर्ष के मध्य महीने तक अनुकूल नहीं रहने वाला है. वृहस्पति द्वादश भाव में है जो आपको पारिवारिक जीवन में सहयोग नहीं कर पाएंगे, आपको मई महीने तक कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. राहू दशम भाव में केतु चौथे भाव में रहने से परिवार के सदस्य के साथ अनबन बनेगा. मई महीने के बाद आपके पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. परिवार के सदस्य के साथ समय व्यतीत होगा मई में वृहस्पति पहला भाव में आयेगे, शनि मार्च में दशम भाव में जायेगे जिसे पारिवारिक संपति को लेकर विवाद बना हुआ था वह ठीक होगा, माता पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार करने वाले को साल के मध्य तक मिलाजुला रहेगा वृहस्पति द्वादश भाव में है इस समय व्यापार में कोई विशेष निवेश नहीं करे जो लोग अंतराष्ट्रीय व्यापार कर रहे है या ट्रेडिंग कर रहे है उनको लाभ होगा.व्यापार में मई महीने के बाद उत्तम रहने वाला है लेकिन इस समय आप ओवर कांफिडेंस नहीं रखे.मेहनत जारी रखे अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरी करने वाले को साधारण तौर पर रहने वाला है मार्च तक अनुकूल नहीं रहेगा, शनि मार्च में आपके दशम भाव में गोचर करेगे जिसे नौकरी में अच्छी स्थति बनेगी कार्य क्षेत्र मजबूत होगा.नए नौकरी के तलाश में है मार्च के पहले अच्छा ऑफर मिलेगा इस समय आप ईमानदारी से कार्य करे.

शिक्षा तथा करियर

शिक्षा के क्षेत्र में आप साल के शुरुआत में आपको मेहनत करना पड़ेगा. वृहस्पति द्वादश भाव में मई 2025 तक रहेंगे, जिसे उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे छात्र को अपने मेहनत के बदौलत आगे बढ़ने का प्रयास करे. इस समय सहपाठी सहयोग नहीं करेगे. मई में वृहस्पति आपके पहले भाव में आयेगे तब विधार्थियों के लिए अनुकूल रहने वाला है अध्यापक से आपका सहयोग मिलेगा. करियर मे मार्च के बाद आप अपनी योगता के अनुसार आपको लाभ मिलेगा प्रतियोगता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए सुनहरा अवसर प्राप्त होगा.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में आपको साल के मध्य से अच्छा लाभ मिलेगा. मई महीने में वृहस्पति पहला भाव में आयेगे उनका दृष्टी पंचम भाव पर है प्रेमी के साथ खूब रोमांस करेगे. प्रेमी का सहयोग मिलेगा एक दुसरे में खूब अच्छी मित्रता बनेगा एक दुसरे पर विश्वास भी ठीक रहेगा. जो लोग नए प्रेम सम्बन्ध के इंतजार है मई महीने में आपके नए प्रेम सम्बन्ध का ऑफर मिलेगा. मार्च तक वैवाहिक जीवन प्रसन्न रहेगा शनि दशम भाव में आयेगे जिसे वैवाहिक जीवन में तनाव बनेगा लेकिन वृहस्पति संभाल कर रखेगे मई महिना से वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होगा.अविवाहित है मई के बाद परिणय सूत्र में बंध जायेगे.

भवन तथा वाहन सुख

साल 2025 में भूमि भवन से सम्बंधित आप प्लान बनाए है साल 2025 में आपके लिए भूमि भवन के अनुकूल नहीं है. मार्च में शनि दशम भाव में जायेगे, वृहस्पति मई महीने में पहला भाव में गोचर करेगे केतु तीसरे भाव में रहेगे.जिसे इस भूमि का लाभ लाभ नहीं होगा अगर आप खरीदारी करते है विवादित भूमि नहीं खरीदे. नया वाहन के सुख नही बन रहा है अगर आप नया वाहन की खरीदारी करते है अच्छी तरह से सोच विचार करके खरीदारी करे.

स्वास्थ्य

मिथुन राशि वाले को स्वास्थ्य ठीक रहेगा शनि दशम भाव में रहेंगे मई महीने में वृहस्पति पहले भाव में रहेंगे जिसे पेट तथा प्राइवेट पार्ट में थोडा तकलीफ होगा, कोई ज्यादा बड़ा समस्या स्वास्थ्य में होने वाला नहीं है लेकिन बिच -बिच में मौसमी बीमारी से परेशान रह सकते है .

लकी नंबर
6
लकी कलर
नीला

उपाय
प्रत्येक शनिवार को भगवान शनि का पूजन करे, पीपल के पेड़ में जल में तील तथा सफेद चावल डालकर सूर्योदय के पहले जल दे .सरसो तेल का दीपक जलाए.

प्रत्येक दिन गाय को रोटी खिलाएं

रत्न
पन्ना रत्न बुधवार को सोना या ब्रोंच धातु में बनवाकर धारण करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें