सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.
पारिवारिक जीवन
कर्क राशि वाले के लिए साल 2024 में पारिवारिक जीवन में सावधानी रखे साल के आरंभ में शनि आठवें भाव में राहू नवम भाव में केतु पंचम भाव में है जिसे परिवार में असमंजस की स्थति बनेगा, परिवार के सदस्य के साथ अनबन बनेगा. आपके बात करने के तौर तरीके में बदलाव होगा. परिवार के सदस्यो के साथ अनबन बनेगा. लेकिन 18 मई 2025 के बाद पारिवारिक जीवन सुखमय बनेगा. पुरानी संशय बना हुआ है वह ठीक होगा.परिवार में प्रसन्नता बढ़ेगा. संतान का सुख प्राप्त होगा. कुल मिलाकर पारिवारिक जीवन उत्तम रहने वाला है नया साल 2025 में धन का निवेश से लाभ होगा, केतु दुसरे भाव में जाने से रिश्तेदार के साथ अनबन बना हुआ था वह ठीक होगा रिश्तेदार का सहयोग मिलेगा.
व्यापार तथा नौकरी
कर्क राशि वाले को साल 2025 में व्यापार मिला जुला रहने वाला है इस साल आपको व्योपार में फुक -फुक कर कदम रखे. जल्दीबाजी में लिया गया निर्णय अनुकूल नहीं रहेगा.मार्च तक शनि आठवें भाव में रहेंगे उसके बाद नवम भाव में आयेगे जिसे व्योपार में थोडा सुधार दिखाई देगा. मई में वृहस्पति द्वादश भाव में गोचर करेगे जिसे व्यापार में उन्नति होगा. विदेशी स्तर पर व्योपार किए है उनको लाभ होगा. आयत निर्यात से सम्बंधित व्यापार में लाभ होगा. नौकरी करने वाले को साल 2025 के शुरुआत में बहुत उत्तम रहेगा, शनि वृहस्पति अनुकुल स्थति में है अच्छा लाभ मिलेगा.मई के बाद नौकरी में अधिकारी के साथ अनबन की स्थिति बन जाएगी नौकरी में परिवर्तन हो सकता है.
शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों के लिए साल 2025 बहुत उत्तम रहने वाला है एकादश भाव में वृहस्पति बैठे है जिसे विधार्थी के लिए उत्तम रहने वाला है. प्राइमरी स्कूल में पढाई करने वाले छात्र को मिलजुला रहेगा. लेकिन उच्य शिक्षा की पढाई करने वाले के लिए अच्छा रहने वाला है. केतु दुसरे भाव में मई महीने में गोचर करेगे, कालेज में पढाई करने वाले सहपाठी के साथ अनबन होगा जिसे इस समय अपने आप को संतुलन बनाकर रखे, विदेश में पढाई करने वाले छात्र का परफार्मेंस ठीक रहेगा. करियर में माह के मध्य तक बहुत बढ़िया रहने वाला है मई के बाद करियर में आपको खूब मेहनत करना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र में बदलाव की स्थति बनेगी, नए नौकरी की तैयारी कर रहे है सफलता मिलेगा.
प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन
साल 2025 में प्रेम सम्बन्ध शनि आठवें भाव में है जिसे प्रेम सम्बन्ध को लेकर इस साल मिलाजुला रहने वाला है मार्च महीने के बाद प्रेम जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम सम्बन्ध में विवाद बन रहा था उसमे सुधार होगा. प्रेमी के साथ खूब रोमांस करेगे. मई महीने में वृहस्पति द्वादश भाव में आयेगे जिसे नए नए प्रेम सम्बन्ध बनेगे जिसे आप काफी उत्साहित रहेंगे. वैवाहिक जीवन साल के मध्य तक ठीक रहेगा दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. जो लोग प्रेम विवाह के प्लान किए है वह सफल होंगे प्रेम विवाह में सफलता मिलेगा. जो लोग विवाह की प्रतीक्षा में है मई तक वैवाहिक जीवन में बंध जायेगे.
भवन तथा वाहन सुख
कर्क राशि वाले को साल 2025 में भूमि को लेकर सामान्य तौर पर मिला जुला रहेगा मार्च के बाद शनि नवम भाव में आयेगे, वृहस्पति एकादश भाव में है मई के बाद द्वादश भाव में गोचर करेगे जिसे इस समय जन्म स्थान से दूर आपको अच्छा भूमि भवन का लाभ मिल सकता है. लेकिन आपके कार्य क्षेत्र में अधिक मेहनत करना पड़ेगा.कर्क राशि वाले को वाहन के सुख वर्ष 2025 में में वाहन के सुख में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा तब आपको वाहन का सुख प्राप्त होगा.
स्वास्थ्य
साल 2025 में स्वास्थ्य आपका ठीक नहीं रहेगा,शनि आठवें भाव में मार्च तक रहेंगे राहू नवम भाव में है स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं करे, मार्च के बाद कमर और पैर में दर्द हो सकता है. वृहस्पति द्वादश भाव में जायेगे बिच बिच में पेट सम्बंधित समस्या बनेगा अगर आप पुराने बीमारी से परेशान है अपने स्वास्थ्य पर ख्याल रखे खान पान पर ध्यान देना जरुरी है.
लकी नंबर
8
लकी कलर
संतरी
उपाय
गुरुवार को भगवन विष्णु का पूजन करे , चनादाल का दान करे.
गुरुवार को वृद्ध ब्राह्मण को भोजन करे .
रत्न
पुखराज रत्न धारण करे.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल