सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.
पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन साल 2025 में अच्छे परिणाम मिलेगा. तीसरे भाव में शनि मार्च 2024 तक थोडी परेशानी होगी वृहस्पति छठे भाव में मई तक रहेंगे उसके बाद सप्तम भाव में गोचर करेगे.पारिवारिक जीवन में बहुत समझदारी के साथ रहना पड़ेगा. महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले. मार्च तक पारिवारिक जीवन में भाई बहन का सहयोग मिलेगा.पुरानी जायदाद को लेकर चर्चा हो सकता है ,मई 2025 के बाद पारिवारिक जीवन में सतर्क रहना पड़ेगा.माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनेगा.मई के बाद आर्थिक स्थति ठीक नहीं रहेगा लेकिन आप थोडा मेहनत करेगे ठीक होगा .
व्यापार तथा नौकरी
व्यापार आपके लिए साल 2024 आपके लिए साधरण तौर पर रहने वाला है.दशम भाव में राहू चौथे भाव में केतु होने से व्योपार लिए शनि और राहु के अनुकूल नहीं है इसलिए ज्यादा व्यापार को लेकर भागदौड़ नहीं नहीं करे इस समय आपके पास थोडा धन की कमी बना रहेगा.मई तक राहु दशम भाव में रहेंगे वृहस्पति सप्तम भाव में आयेगे. व्यापार गति से चलेगा लेकिन व्यापार में ज्यादा निवेश नहीं करे .नौकरी करने वाले के लिए उत्तम रहेगा मई के बाद पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा, नौकरी में कठिनाई बना हुआ था वह ठीक होगा नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है या नया नौकरी की योजना बनाए है उसमे आपको लाभ मिलेगा.
शिक्षा तथा करियर
धनु राशि वाले के लिए साल 2025 अनुकूल रहेगा शिक्षा के क्षेत्र में में आप उन्नति करेगे .शिक्षा के स्वामी वृहस्पति छठे भाव में बैठे है.उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है उनके मेहनत के अनुसार लाभ मिलेगा कालेज में पढाई करने वाले शिक्षा में निरंतर बढ़ेगे.मई 2028 के बाद आपको शिक्षा में विशेष ध्यान देना पड़ेगा .प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगा.करियर में आप खूब उन्नति करेगे करियर भाव में मई तक वृहस्पति बैठे है इस समय से आपको करियर में मेहनत करना पड़ेगा .जो लोग नए नौकरी की खोज में है उनको सफलता मिलेगा .लेकिन इस नौकरी में आप संभल कर कार्य करना पड़ेगा परेशानी हो सकती है .
प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन
प्रेम जीवन में आपको मिलाजुला रहेगा.प्रेमी के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा ,प्रेमी का सहयोग मिलेगा .आप अपने प्रेमी के साथ घूमने फिरने का प्लान कर सकते है आप दोनों एक दुसरे में खूब समय देंगे मार्च से मई तक प्रेम सम्बन्ध को लेकर सतर्क रहे चौथे भाव में शनि और राहु की युति परेशानी
करेगा .वैवाहिक जीवन में थोडी परेशानी होगी .लेकिन वैवाहिक जीवन में कोई खाश प्रॉबलम नहीं होगा मई 2025 के बाद वैवाहिक जीवन सुखमय बनेगा.जो लोग अविवाहित है मई के बाद वैवाहिक बंधन में बंध जायेगे.
भवन तथा वाहन सुख
भूमि भवन के लिए इस साल 2025 तक अनुकूल नहीं है. चौथे भाव में रहने के कारण भूमि का लाभ होने में परेशानी बनेगा.मई के बाद आपको भूमि भवन के लिए अनुकूल है . वाहन के लिए साल 2025 में शनि मार्च तक तीसरे भाव में उसके बाद चौथे भाव में गोचर करेगे.वृहस्पति छठे भाव में मई 2025 के बाद अनुकूल स्थति रहेंगे राहू के अनुकूल नहीं है इसलिए आप को सलाह है नए वाहन की खरीदारी नहीं करे विवाद बनेगा.
स्वास्थ्य
साल 2025 स्वास्थ्य के मामले में अनुकूल रहने वाला है आप अपने स्वस्थ्य को अच्छे तरह से मेंटन करे, राहु के कारण मई के बाद स्वस्थ्य में समस्या बनेगा इस समय खान पान पर विशेष तौर पर ध्यान देना पड़ेगा. इस समय आप लम्बी बीमारी से परेशानी नहीं होगी, ग्रहों की स्थति पोजिटिव है कोई विशेष परेशानी नहीं होगी .
लकी नंबर
04
लकी कलर
सलेटी
उपाय
प्रत्येक गुरूवार को ब्राह्मण को भोजन कराएं .पिला वस्त्र दान करे .
भगवन विष्णु का पूजन करे .
रत्न
पुखराज रत्न सोना की अंगूठी में बनवाकर गुरुवार को धारण करे .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल
मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल