मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2025 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

मेष राशि वाले के लिए वर्ष 2025 में कई क्षेत्र में लाभ मिलेगा, वही कुछ क्षेत्र में आपको नुकसान भी होगा। वृहस्पति मई तक दूसरे भाव में रहेंगे. राहू 18 मई तक द्वादश भाव में रहेंगे, उसके बाद एकादश भाव में रहेंगे। केतु पंचम भाव में आयेगे, शनि मार्च तक एकादश भाव रहेगें, फिर शनि महराज द्वादश भाव में जायेगे जिसे पारिवारिक जीवन में तनाव बनेगा, परिवार के सदस्यो के साथ अनबन बनेगा. लेकिन आप समझदारी के साथ कार्य करेगे सब ठीक हो जायेगा। आपको मेहनत करना पड़ेगा। मई महीने के बाद आपका आर्थिक स्थति अनुकूल रहेगा. धन का बचत होगा.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापारी वर्ग को साल 2025 मे मई तक आय ठीक रहेगा। व्यापार में लाभ होगा। शनि मार्च में द्वादश भाव में गोचर करेगे जिसे व्यापारी के लिए उत्तम नहीं रहने वाला है।  द्वादश भाव में शनि जो लोग अपने शहर में व्यापार किए है उनको अच्छा परिणाम नहीं मिलेगा. विदेश में व्यापार किए है या ट्रेडिंग कर रहे है उनको व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा. कांट्रेक्ट से सम्बंधित व्यापार किए है उनको लाभ होगा. नौकरी करने वाले को मार्च तक अच्छा लाभ मिलेगा। शनि द्वादश भाव में जाने में नौकरी में परेशानी बढ़ जाएगी. लेकिन राहु सहयोग करेगे. जो लोग मिडिया या टेलीकम्युनिकेशन में नौकरी कर रहे है उनको लाभ होगा, अन्य लोगो को सतर्क रहना पड़ेगा.

शिक्षा तथा करियर

मेष राशि वाले को वर्ष 2025 में विधार्थियों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. नवम भाव के स्वामी वृहस्पति 18 मई तक दुसरे भाव में रहेंगे जिसे उच्य शिक्षा के पढाई करने वाले के लिए उत्तम रहने वाला है मई के बाद विधार्थियों को पढाई में विशेष ध्यान देना पड़ेगा. टेलीकम्युनिकेशन तथा इलेक्ट्रिक की पढाई कर रहे है उनको लिए उत्तम रहेगा डॉक्टर की पढाई करने वाले को मेहनत करना पड़ेगा. करियर में मई के महीने से परेशानी बढ़ जाएगी शनि का दृष्टी छठे भाव पर होने से करियर में परेशानी बढ़ जायेगा.माता पिता का सहयोग मिलेगा. कार्य स्थल पर किसी के साथ विवाद नहीं करे.

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन वर्ष 2025 में मिलाजुला रहने वाला है पंचम भाव में मई महीने से केतु आयेगे राहु का दृष्टी पांचवे भाव पर है समझदारी के साथ प्रेम सम्बन्ध को निर्वाह करे खूब प्रेम मिलेगा लेकिन आपके मित्र आपके प्रेम सम्बन्ध में दखल देंगे. आप दोनों में खूब विश्वास बनेगा. आप दोनों अपनी ईमानदारी बनाए रखे. जो लोग अविवाहित है 18 मई 2025 तक विवाह के बंधन में बंध जायेगे, वैवाहिक जीवन में साल 2025 बहुत सुखमय रहने वाला है. वृहस्पति का पंचम दृष्टी सप्तम भाव पर है वैवाहिक जीवन मे खूब आनन्द लेंगे.

भवन तथा वाहन सुख

मेष राशि वाले को भूमि का लाभ होगा,मार्च के पहले भूमि भवन का खरीदारी का योग बन रहा है,भवन निर्माण का प्लान किए है उनको सफलता मिलेगा,नए वाहन पर खर्च नहीं करे तो अनुकूल रहेगा वाहन के लिए शुभ योग नहीं है.

स्वास्थ्य
मेष राशि वाले का स्वास्थ्य साल 2025 के शुरूआत के दिन में बहुत उत्तम रहने वाला है मार्च के बाद शनि द्वादश भाव में जायेगे जिसे साढ़ेसाती का आरंभ होगा इस समय से आपका
स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा पैर सम्बंधित समस्या बनेगा.कार्य को लेकर भागदौड़ होने के कारण थकान बनेगा.

लकी नंबर
8
लकी कलर
संतरी

उपाय
प्रत्येक शनिवार को हनुमान जी का पूजन करे
दुर्गासप्तशी का पाठ करे.

रत्न
लाजवर्द रत्न चांदी के अंगूठी में बनाकर शनिवार को दाहिने हाथ के मध्यमा उंगली में धारण करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

मेष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृष राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कर्क राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

सिंह राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कन्या राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

तुला राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

वृश्चिक राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

धनु राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

कुंभ राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

मीन राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

 

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें