ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा बता रहे हैं इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका लव राशिफल

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा बता रहे हैं इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका लव राशिफल

16 जून से 22 जून 2025 तक का लव राशिफल।  जानें, कैसा रहेगा

इस सप्ताह ग्रहों के अनुकूल स्थिति में होने के कारण एक अच्छे संयोग का निर्माण हुआ है. ज्योतिष में लव लाइफ के लिए शुक्र ग्रह को माना जाता है शुक्र के कारण व्यक्ति भौतिक सुख ,रोमांस ,भोग विलास तथा ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।  इन्ही के कारण आप जान सकते है कैसा रहेगा आपका प्रेम सम्बन्ध,आपकी प्रितम लव लाइफ में सहयोग करेगी या रिश्ता टूटेगा, लिविंग रिलेशन कैसा रहेगा, आपके प्रेम में किसी दुसरे का इंट्री तो नहीं होगा, जानें ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से कैसा रहेगा इस सप्ताह का लव राशिफल

मेष
मेष राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ उतार चढ़ाव बनेगा आपके प्रियतम आपके अंदरूनी बात को आसानी से नहीं समझेंगे इसलिए थोड़ा मायूसी छाई रहेगी अपनी निजी बात किसी बाहर या दोस्त के साथ शेयर नहीं करे,आप दोनों के रिश्ते में असमंजस की स्थति बनेगी इस समय समझदारी से निर्णय ले,दोनों के रिश्ते में तीसरा का इंट्री हो सकता है सप्ताह के मध्य से दोनों का लव लाइफ अनुकूल होगा दोनों प्रसन्न रहेंगे. अविवाहित लोगो के नए रिश्ते बनेंगे आपके रोमांस में वृद्धि देखी जा सकती है ,वैवाहिक जीवन आनंद के साथ लव लाइफ व्यतीत करेगे दोनों प्रसन्न रहेंगे.

वृष
वृष राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ में उमंग भरा रहेगा पुराना विवाद दूर होगा ग्रहों के अनुकूल स्थति में होने के कारण प्रेम सम्बन्ध में वृद्धि होगी, पुराने मित्र जो बिछड़ गए थे उनके साथ संवाद आरंभ होगा फिर से एक साथ रिश्ते जुड़ने का प्रयत्न करेंगे आपकी समझदारी के कारण आपके लव लाइफ में ताजगी आएगी.जो लोग अविवाहित है इस इस सप्ताह नए मित्र के साथ लव लाइफ का आनंद ले सकते है प्रेम में बंशीभूत होने के कारण विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. लिविंग रिलेशन में रह रहे है आपके रिश्ते और मजबूत बनेगा,दाम्पत्य जीवन साधारण रहेगा इस सप्ताह बाहर घूमने का प्लान बन सकता है.

मिथुन

मिथुन राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ में अचानक से बदलाव दिखाई देगा प्रयेशी के साथ लव लाइफ में खूब आनंद के रस से भीगे रहेंगे प्रेमी के सहयोग से लव लाइफ में बड़ा बदलाव होगा,पीछे सप्ताह में प्रेम भावना की कमी इस सप्ताह पूरा करेगे दोनों के रिश्ता और मजबूत बनेगा जो लोग सिंगल है लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उनसे बात पक्की होगी नए मित्र से उपहार मिलेगा जिसे रिश्ते में विश्वास बढ़ जाएगा. लिविंग रिलेशन में रह रहे है आपके अन्दर लव की आकांक्षा में और वृद्धि होगी वैवाहिक जीवन मधुर बनेगा रहेगा दोनों एक दुसरे के प्रेम को समझेंगे जिसे प्यार की मिठास में वृद्धि होगी .

कर्क
कर्क राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ में संभलकर रहना पड़ेगा एक मयान में दो तलवार की कहानी सत्यार्थ होगी अपने रिश्ते को लेकर असमंजस की स्थिति बनेगी इस समय किसी विषय पर सोच विचार कर निर्णय ले जल्दबाजी का निर्णय आपके प्रेम लाइफ में नुकसान दे सकता है. 20 जून से प्रेम सम्बन्ध में मजबूती बनेगी प्रितम के साथ बाहर घूमने का योजना बनेगा, किसी उत्सव या पार्टी में जाने का अवसर मिलेगा. दाम्पत्य जीवन अनुकूल स्थति में रहेगा पत्नी का भरपूर सहयोग मिलेगा .

सिंह

सिंह राशि वाले को इस सप्ताह काम के दबाव के कारण प्रेमी को लव लाइफ में समय नहीं देंगे जिसे आपकी प्रितम आपसे नाराजगी जाहिर करेगी,लेकिन आपसी सूझ बुझ के कारण स्थिति पर नियंत्रण करेंगे ,प्रयास करे अपने प्रितम को समय दे,उनकी इच्छा को समझे उन्हें गिफ्ट प्रदान करे ,लव लाइफ को किसी के साथ शेयर नहीं करे । दोनों के रिश्ते के बिच तीसरा का इंट्री हो सकता है.वैवाहिक जीवन रूमानियत बना रहेगा रिश्ते को लेकर दोनों प्रसन्न रहेंगे

कन्या
कन्या राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ में उर्जा बना रहेगा,प्रेमी के साथ खूब रोमांस करेगे प्रितम का लव लाइफ में सहयोग मिलेगा ग्रहों के शुभ स्थति में होने के कारण रिश्ते में समझदारी के कारण लव लाइफ अनुकूल रहेगा, सप्ताह के मध्य तक प्रेमी से गिफ्ट मिल सकता है जो लोग अविवाहित है किसी के प्रति नजदीकी बढेगी, रिश्ते में असमंजस नहीं रखे अपने प्रेम का इजहार करे. वैवाहिक जीवन में प्रेम का भरपूर संचार होगा 20 जून के बाद पारिवारिक जीवन को लेकर चिंतित रह सकते है .

तुला
तुला राशि वाले को लव लाइफ में परेशान रहेंगे इसका मुख्य कारण पुरानी बात विवाद ,प्रितम से बात करते समय अपनी वाणी को नियंत्रण में रखे .सप्ताह के मध्य से प्रेम सम्बन्ध को लेकर उत्साहित रहेंगे फिर से रोमांटिक मुड बनेगा, प्रेमी को अंदरूनी बात शेयर करे रिश्ता और मजबूत बनेगा जो लोग सिंगल है अपने कार्य क्षेत्र में किसी के साथ आकर्षित हो सकते है लिविंग रिलेशन में रह रहे है पुरानी विवाद आपसी सहमति से दूर करे रिश्ता मजबूत करने के लिए प्रितम को सरप्राइस दे.वैवाहिक जीवन में बच्चे तथा परिवार के कारण एक दुसरे को लव लाइफ में समय नहीं देंगे फिर भी दोनों खूब इंजॉय करेगे.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वाले को इस सप्ताह लव लाइफ में रोमांस भरपूर रहेगा प्रितम के साथ लग्जरी लाइफ जीवन व्यतीत करेगे जिसे रिश्ते में और गहराई बढ़ जाएगी.लव लाइफ में विवाद चल रहा था इस सप्ताह आप दोनो के जीवन में नयापन महसूस करेगे, जो लोग सिंगल है किसी के इंतजार में है उन्हें परपोज करे समय का उपयोग करे, लिविंग रिलेशन में रहने वाले अपने रिश्ते में विश्वास बनाकर रखे सोसल मिडिया के द्वारा किसी के साथ लगाव हो सकता है वैवाहिक जीवन में रोमांस की कमी महसूस नहीं होने दे आप दोनों के बिच किसी तीसरा का इंट्री हो सकता है.

धनु
धनु राशि वाले को इस सप्ताह के शुरुआत में लव लाइफ में परेशान रहेंगे अपने प्रितम को लव लाइफ में विश्वास दिलाने का कोशिश करे बेवजह का शंका रिश्ते को बर्बाद कर सकता है प्रेमी को अपनी बात अंदरूनी रोमांटिक बात शेयर करे प्रेम जीवन में फिर से रिश्ते को संतुलन रखने में कामयाब होंगे. 20 जून से लव लाइफ मजबूत स्थति में बनेगा जो लोग सिंगल है नए मित्र के साथ मिलन होगा उनके साथ बाहर घूमने तथा साथ बैठकर रेस्टोरेंट पार्टी या समारोह में शामिल होंगे, एक दुसरे पर लव की सकारात्मक पहल से रिश्ता मजबूत बनेगा .वैवाहिक जीवन मिलजुला रहेगा इस सप्ताह आपके बर्थडे पर कोई खास गिफ्ट मिल सकता है .

मकर
मकर राशि वाले को इस सप्ताह प्रितम के साथ पुरानी विवाद दूर होगा जिससे रिश्ते में विश्वास के साथ नया उम्मीद स्थापित होगा. ग्रहों के अच्छे स्थति में होने के कारण दोनों के रिश्ते में परिपक्वता बढ़ेगी जो लोग सिंगल है किसी सामाजिक कार्य के दौरान नयनचार होगा और आप नए रिश्ते में बंध जायेगे आपके प्रेम प्रसंग में रूचि बढ़ने के कारण विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है लिविंग रिलेशन में रह रहे है इस सप्ताह विवाद से दूर रहे रोमांटिक बाते करे रिश्ता में ताजगी आएगी वैवाहिक जीवन साधारण रहेगा लेकिन लव लाइफ में उर्जा बनी रहेगी.

कुम्भ
कुम्भ राशि वाले को लव लाइफ में असमंजस की स्थति बनेगी इस सप्ताह एक दुसरे को रूठने मनाने की प्रक्रिया लगी रहेगी लव लाइफ में किसी के कही सुनी बात पर जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले इससे आपका रिश्ता टूट सकता है 20 जून से प्रितम से सहयोग मिलेगा आपके लव लाइफ में अचानक से बदलाव होगा जो लोग सिंगल है इस सप्ताह धैर्य रखे जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले लव लाइफ में समय दे. वैवाहिक जीवन में कोई खाश रोमांस दिखाई नहीं देगा पारिवारिक बोझ के कारण पति पत्नी एक दुसरे को समय नहीं देंगे फिर भी रिश्ता में ताजगी बनी रहेगी .

मीन
मीन राशि वाले को लव लाइफ में इस सप्ताह प्रेमी के साथ भवनात्मक प्रेम की वृद्धि देखा जा सकता है दोनों में आपसी समझदारी तथा सूझ -बुझ के कारण रिश्ता मजबूत बनेगा इस सप्ताह सोसल मिडिया से दूर रहने का प्रयत्न करे जो लोग सिंगल है उनके लिए अनुकूल समय रहेगा अपने प्रेम का इजहार करे प्रेमी का भरपूर सहयोग मिलेगा.वैवाहिक जीवन में लव लाइफ में सकारात्मक बदलाव दिखाई देगा पारिवारिक सुख भरपूर मिलेगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें