Chhapra: सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो मयूर 90.8 FM लगातार स्वास्थ्य के प्रति जनजागरुकता कार्यक्रम लाते रहे हैं । इसी कड़ी में अब एक और पहल जुड़ चुकी है और वो है वर्ल्ड NTD डे के प्रति लोगों को जागरूक करना ।
आगामी 30 जनवरी को वर्ल्ड NTD डे है । इस दिन को इस लिए याद किया जाता है कि दुनिया भर में कई देशों में कुछ ऐसी बीमारियों हैं जिन्हें लोग नजरअंदाज कर देते हैं । इन बीमारियों में फाइलेरिया, काला ज़ार, रेबीज़, डेंगू और कुष्ठ रोग शामिल हैं । दुनिया अभी भी इनसे जंग लड़ रही है । स्थानीय स्तर पर रेडियो मयूर भी अपने माध्यम से लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहा है । रेडियो पर हर रोज इनके लिए जिंगल, रेडियो नाटक और एक टॉक शो प्रसारित किया जा रहा है जो मुख्यत : काला ज़ार विषय पर है । लोग इन बीमारियों को अनदेखा न करें और अपने सवालों के जवाब उन्हें मिल जाएं रेडियो मयूर का यही प्रयास है। स्थानीय सदर अस्पताल में उन्हें इसका ईलाज भी मिल जाए।
इस कार्यक्रम को रेडियो मयूर डीएनडीआई संस्था के साथ मिल कर पूरा कर रहा है । ये अंतर्राष्ट्रीय संस्था पूरे विश्व में ऐसी बीमारियों के प्रति लोगों की मदद करती है ।
डी. एन. डी. आई और रेडियो मयूर इस प्रोग्राम के माध्यम से लोगों को बताना चाहते हैं कि सरकारी सुविधाएं हमारे आसपास अच्छी हैं हमें उनका फायदा लेना चाहिए । ऐसी बीमारियों के प्रति सचेत रहने की जरूरत है ।
स्टेशन हेड अभिषेक अरुण ने बताया कि, “हम अभी पहले से टीबी के प्रति काम कर रहे हैं , फाइलेरिया और काला ज़ार भी हम दूसरे प्रोग्राम के माध्यम से कवर कर रहे हैं । ऐसे कैंपेन हमारे समुदाय में बहुत जरूरी है । जितनी बातें होंगी लोग जागरूक होंगे”
इस पूरे कार्यक्रम श्रृंखला में रेडियो मयूर की ओर से प्रोजेक्ट हेड सुष्मिता पल्लवी, कम्युनिटी रिपोर्टर्स कविश कुमार, श्वेता कुमारी और रॉकी सिंह शामिल हैं ।