जिले के 76 प्रतिशत परिवार का आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाया गया आयुष्मान कार्ड

जिले के 76 प्रतिशत परिवार का आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाया गया आयुष्मान कार्ड

Chhapra: आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थिओं के आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए आज से 31 जुलाई 2024 तक आयोजित होने वाले विशेष अभियान के सफल संचालन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सोनपुर, मढ़ौरा और सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार, आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक नीरज कुमार और आईटी प्रबंधक अभिनय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उस्पथित थे।

बताया गया कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनाओं का क्रियान्वयन पात्र लाभार्थिओं को प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का निः शुल्क चिकित्सीय लाभ सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। क्योंकि राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित होने के बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के शेष बचे शत- प्रतिशत लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करते हुए आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एकीकृत प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण कर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

जिसको लेकर उपरोक्त योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए यह आवश्यक है कि पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड निर्माण कर उपलब्ध कराया जाए। राज्य में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य को पूरा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।जिसके लिए 18 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक विशेष अभियान रूप से अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ‘विशेष अभियान’ को लेकर नोडल अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया है।

जिले के राशनकार्ड धारी 28, 95, 434 लाभार्थियों में से 8, 88, 228 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड निर्माण कर उपलब्ध कराया गया है। लेकिन इस बार विशेष रूप से अभियान चलाकर अधिक संख्या में कार्ड निर्माण कराए जाने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। जिले में विशेष अभियान के तहत जन वितरण प्रणाली के दूकानों पर वसुधा केंद्र संचालकों द्वारा आयुष्मान कार्ड का निर्माण निःशुल्क किया जाना है। आईसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के माध्यम से जिले के सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के अलावा

इस अभियान में जिले के जीविका दीदियों को विशेष अभियान के दौरान परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए जागरूक करते हुए उनका शत प्रतिशत कार्ड बनवाना सुनिश्चित करना है। आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक को विशेष अभियान के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सोनपुर, मढ़ौरा और सदर अनुमंडल पदाधिकारियों को दैनिक प्रतिवेदन देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। अगर किसी कारणवश किसी जन वितरण प्रणाली दूकान पर संबंधित वसुधा केंद्र संचालक नहीं पहुंचता है, तब उस स्थिति में उस जन वितरण प्रणाली दूकान पर किसी अन्य वसुधा केंद्र संचालक की वैकल्पिक व्यवस्था करना वसुधा केंद्र के जिला प्रबंधक एवं जिला समन्वयक और कॉमन सर्विस सेंटर की जिम्मेदारी होगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें