Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

VIDEO: जब विदेश में बहुरिया ने किया छठ

(सुरभित दत्त सिन्हा)

छठ पूजा के करीब आते ही वातावरण में छठ गीत गूंजने लगते है. इन्हें सुनने में एक अद्भुत अहसास होता है. छठ पूजा पर बजने वाले पारंपरिक गीत, लोक गायकों की आवाज़ और एक खास धुन माहौल को भक्तिमय बनाता है.

छठ पूजा की लोकप्रियता को देखते हुए अब यू टयूब के जरिये भी कई एल्बम काफी देखे जा रहे है. ऐसे गीत अब सोशल पर वायरल हो चुके है.

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में मशहूर भोजपुरी लोक गायिका शारदा सिन्हा के स्वर में गीत है. जिसके इर्द-गिर्द वीडियो चलता है.

वीडियो में दिखाया गया है कि विदेश में रहने वाले बेटे को माँ घर में किसी के छठ नहीं कर सकने की विवशता को बताते हुए परंपरा के समाप्त होने की बात कहती है. जिसके बाद उनकी बहु छठ करने की कोशिश करती है. और इन्टरनेट आदि के मदद से विधि प्राप्त कर छठ करती है.

छठ को लेकर बनाये गए इस वीडियो को नीतू चंद्रा, नितिन चंदा और अंशुमान सिन्हा ने बनाया है. स्वर शारदा सिन्हा के है.

आप भी एक बार जरुर देखे…

VIDEO COURTESY: Sharda Sinha Official

इसे भी पढ़े Video: करेले छठ पूजा मोदी जी बिहार में…

इसे भी पढ़े Video: बुला रही है रिश्तों और प्यार की चौखट…घर आ जाओ कहीं छुट ना जाये छठ…

Exit mobile version