मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के पार्थिव शरीर को वर्ली श्मशान घाट में मुखाग्नि दी गई. इसके साथ ही वे पंचतत्व में विलीन हो गए.
बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार यहाँ पहुंचे. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, कबीर बेदी पहुंचे. इसी के साथ उनके बेटे अक्षय खन्ना भी वहां नजर आए लेकिन वह बिलुकल भी पहचान में नहीं आ रहे थे.
नहीं रहा बॉलीवुड का ‘अमर’, विनोद खन्ना का निधन
विनोद खन्ना का गुरुवार को 70 साल के उम्र में निधन हो गया. पिछले ढाई महीने से विनोद का गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में इलाज चल रहा था.