Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अंतर्राष्ट्रीय कलाकार द्वारा शार्ट फ़िल्म का हुआ वर्चुअल मुहर्त

Chhapra: सूफी आर्ट क्रिएशन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय चित्रकार मेहदी शॉ के निर्देशन में वर्चुअल मुहर्त हुआ। एक शार्ट फ़िल्म उल्कापिंड का वर्चुअल मुहर्त किया गया. जिसमे फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों ने भाग लिया। मेहदी शॉ ने बताया कि उल्का पिंड शॉर्ट फिल्म 1980 के दशक की कहानी है। एक ऐसे गांव की कहानी है जहां रेडियो सिवा उस गांव में सूचना प्राप्त करने का दूसरा कोई साधन नही था। शार्ट फ़िल्म में उल्का पिंड के गिरने की खबर रेडियो से मिलती है और फिर ईश्वर और उस पर विश्वास की एक खूबसूरत कहानी है।

कोविड-19 कोरोना वायरस के समाप्त होने पर शार्ट फिल्म उल्कापिंड की शूटिंग की जाएगी। बताते चलें कि मेहदी शॉ चित्रकला के साथ फिल्म निर्देशक भी है। उन्होंने इस फिल्म का स्क्रीनप्ले भी लिखा है। उन्होंने बताया कि उनके गुरु स्वर्गीय काशीनाथ पांडे ने उन्हें स्क्रीनप्ले सिखाया। फिलहाल उन्होंने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में सह कला निर्देशक भी रह चुके है।

Exit mobile version