मशहूर अभिनेता शशि कपूर का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

मशहूर अभिनेता शशि कपूर का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

New Delhi: हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता शश‍ि कपूर का सोमवार को 79 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा. अंतिम संस्कार कहां होगा यह तय नहीं है.

शशि कपूर ने हिन्दी सिनेमा में डेढ़ सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था. उनका जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था.

उनकी यादगार फिल्मों में जब-जब फूल खिले, कन्यादान, शर्मीली, आ गले लग जा, रोटी कपड़ा और मकान, चोर मचाए शोर, दीवार कभी-कभी और फकीरा जैसी हिट फिल्म शामिल है.

साल 2011 में शशि कपूर को भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था. 2015 में उन्हें दादा साहेब पुरस्कार भी मिल चुका था. शशि कपूर के बचपन का नाम बलबीर राज कपूर था. शशि ने एक्टिंग में अपना करियर 1944 में अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थिएटर के नाटक ‘शकुंतला’ से शुरू किया था.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें