Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आर्म्स एक्ट मामला: 18 साल बाद मिली राहत, सलमान हुए बरी

नई दिल्ली: आर्म्स एक्ट मामले में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने बरी कर दिया है. सलमान को दोनों केस से बरी कर दिया गया है. सलमान अपनी बहन अलवीरा के साथ फैसले के समय कोर्ट में मौजूद थे. हालांकि सलमान देरी से कोर्ट पहुंचे और जज इस पर नाराज भी हुए. उन्होंने सलमान को आधे घंटे के भीतर हाजिर होने को कहा. जब सलमान होटल से कोर्ट पहुंचे तो चंद मिनटों में ही सलमान को राहत भरी खबर मिल गई. फैसले के बाद सलमान तुरंत होटल के लिए रवाना हो गए. कोर्ट के बाहर उनके कई समर्थक जमा थे.

सलमान पर कांकणी गांव में दो काले हिरणों के कथित शिकार के दौरान कथित रूप से उन हथियारों का इस्तेमाल करने और रखने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया था, जिनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी. उनके खिलाफ अक्तूबर 1998 में पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. यह वन विभाग ने मामला दर्ज कराया था.

Exit mobile version