14th भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड 2019 में निरहुआ को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

14th भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड 2019 में निरहुआ को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड का भव्य उद्घाटन मुंबई के अथर्व कॉलेज मलाड में आयोजित हुआ. इस अवॉर्ड का शुभारंभ अवार्ड के organizer एंड संस्थापक अध्यक्ष विनोद गुप्ता, मुख्य अतिथि गुजरात स्टेट के मिनिस्टर कुंवरजी भाई मोहनजी भाई बवालिया, पद्मश्री पद्मभूषण उदित नाराय, वरिष्ठ अभिनेता कुणाल सिंह तथा अभिनेता दिनेश लाल यादव के कर कमलों द्वारा किया गया.

अवॉर्ड में फिल्म बॉर्डर की धूम रही, भोजपुरी फिल्म बॉर्डर के लिए दिनेश लाल यादव निरहुआ को बेस्ट एक्टर, डायलॉग के लिए संतोष मिश्र, सपोर्टिंग एक्टर फीमेल के लिए किरण यादव, लिरिक्स के लिए प्यारे लाल यादव को अवार्ड मिला.

बेस्ट स्टोरी के लिए ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2’ के लिए राजकुमार आर पांडे को तथा डेब्यू फीमेल सुरभि शुक्ला को अवार्ड दिया गया. निरहुआ हिंदुस्तानी 3 के लिए बेस्ट फिल्म प्रवेश लाल यादव, एक्टर फीमेल अमरपाली दुबे, म्यूजिक डायरेक्टर रजनीश मिश्र, स्क्रीनप्ले मंजुल ठाकुर/अरविंद तिवारी, आर्ट डायरेक्शन के लिए नासिर शेख को अवार्ड दिया गया.

संघर्ष फिल्म के लिए बेस्ट सोशल फिल्म रत्नाकर कुमार, सपोटिंग मेल अवधेश मिश्रा, एक्शन डायरेक्टर दिलीप यादव को अवार्ड दिया गया. फिल्म दीवानापन के लिए बेस्ट विलेन का अवार्ड संजय पांडे, कोरियोग्राफर रिंकी गुप्ता, सिंगर फीमेल प्रियंका सिंह को दिया गया.

बेस्ट नेगेटिव संजय मिश्रा पापुलर एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू को दिया गया. मां तुझे सलाम फिल्म के लिए सुरेंद्र पाल सिंह को स्पेशल जूरी मेंशन अवार्ड, बेस्ट डायरेक्टर असलम शेख, सिंगर मेल के लिए पवन सिंह को मिला, फिल्म घुंघट में घोटाला के लिए संतोष हरवाडे को बेस्ट एडिटिंग के लिए अवार्ड, डमरु फिल्म के लिए रोहित सिंह को बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड मिला. नासूर बहेरा को फिल्म खुद्दार के लिए बेस्ट पब्लिसिटी का अवार्ड मिला.

फिल्म सनकी दरोगा को बेस्ट ऑडियोग्राफी के लिए अवार्ड मिला, फिल्म नागराज के लिए आरआर प्रिंस को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए अवार्ड दिया गया, फिल्म यह इश्क बड़ा बेदर्दी है के लिए रोहित राज यादव को बेस्ट डेब्यू मेल तथा ग्लोरी महंता को बेस्ट आइटम सॉन्ग के लिए अवार्ड दिया गया. फिल्म मां तुझे सलाम के लिए अभय सिन्हा को बेस्ट पॉपुलर फिल्म के लिए अवार्ड दिया गया वहीं रानी चटर्जी को बेस्ट पॉपुलर एक्टर फीमेल के लिए अवार्ड से नवाजा गया.

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड श्री किरण कांत वर्मा को मिला. तथा पंडित प्रेम प्रकाश दुबे सिंगर को स्पेशल अवार्ड दिया गया
स्पेशल अवार्ड डायरेक्टर राजू चौहान तथा स्पेशल अवार्ड एक्टर विनोद कुमार यादव को दिया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत अभिनेता यश कुमार ने शिव तांडव पर नृत्य प्रस्तुत कर कर की, एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने लता मंगेशकर के गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर उनको एक ट्रिब्यूट दिया. वही अम्रपाली दुबे ने रीमिक्स गानों पर नृत्य कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। एक्ट्रेस अंजना सिंह एक्ट्रेस सोनालिका प्रसाद तथा आइटम सॉन्ग स्पेशलिस्ट लोरी महानता ने भी अपनी मनमोहक नृत्य से दर्शकों का मनोरंजन किया.

इस अवॉर्ड शो को अवधेश मिश्रा, यश कुमार तथा सोनालिका प्रसाद द्वारा होस्ट किया गया. अवॉर्ड शो के डायरेक्टर मिस्टर अरशद खान तथा नृत्य संयोजन संजय कुर्वे ने किया. इस अवॉर्ड शो में स्पेशल गेस्ट के रुप में अभिनेता कुणाल सिंह ,सुरेंद्र पाल सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव ,अलि खान, बिजनेसमैन दीपक ठाकुर जी, अजय गुप्ता जी , Ex.IG.UP श्री डीसी मिश्रा, श्री ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी (आईपीएस), कैप्टन जोगिंदर सैल, श्री प्रमोद सिंह महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी , श्री महेश राजपूत महासचिव गुजरात कांग्रेस कमिटी , आदि लोग उपस्थित हुए.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें