Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नहीं रहीं गायिका मुबारक बेगम

मुम्बई: 50, 60 और 70 के दशक में अपनी सुरीली आवाज से लाखों दिलों पर राज करनेवाली जानीमानी पार्श्‍व गायिका मुबारक बेगम हमारे बीच नहीं रहीं. मुबारक बेगम ने 115 फिल्मों में 178 गानों को आवाज दी. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत रेडियो से की थी और इसके बाद ही वे फिल्‍मों में काम करने लगी थी. बेगम ने मुख्य तौर पर 1950 से 1970 के दशक के बीच बॉलीवुड के लिए सैकड़ों गीतों और गजलों को अपनी आवाज दी थी जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.

मुबारक बेगम का जन्‍म राजस्थान के चुरु जिले के सुजानगढ़ कस्बे में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. रेडियो में काम करने के बाद उन्‍होंने वर्ष 1949 की हिंदी फिल्‍म ‘आईए’ में एक पार्श्‍व गायिका के तौर पर काम किया. उन्‍होंने लता मंगेशकर के साथ एक युगल गीत भी गाया था.

Exit mobile version