Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लता मंगेशकर लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर, हालत नाजुक लेकिन सुधार

नई दिल्ली: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अभी भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है लेकिन सेहत में सुधार भी हो रहा है. अस्पताल के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. लता मंगेशकर (90) को सोमवार की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती करवाया गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उनका इलाज डॉक्टर पतित समधानी कर रहे हैं.

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, “मामूली सुधार के बावजूद लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की हालत नाजुक बनी हुई है. वह अभी भी आईसीयू में, जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं. सेहत में सुधार होने में थोड़ा वक्त लगेगा.” लता मंगेशकर की पीआर टीम ने कहा कि उनकी हालत ‘स्थिर’ है.

Exit mobile version