Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

…बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए, कुमार शानू के गीतों पर झूमे श्रोता

Chhapra/Sonpur: परदेश फ़िल्म के गीत, दो दिल मिल रहे है मगर चुपके चुपके.. से अपनी प्रस्तुति की जैसे ही मशहूर पार्श्व गायक कुमार शानू ने शुरुआत की दर्शकों का रोमांच बढ़ गया और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.

कुमार शानू विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के उद्घाटन समारोह में अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. लगातार 5 साल फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाले कुमार शानू की आवाज़ ने लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. उन्होंने एक के बाद एक बेहतरीन गीतों को प्रस्तुत किया.

आशिकी फिल्म का गीत, सांसों की जरुरत है जैसे जिंदगी के लिए, बस एक सामान चाहिए आशिकी के लिए…. सुन सभी झूमने लगे. लोग अपने अपने मोबाइल से इस क्षण को सूट करने में जुटे थे. कइयों ने तो सोशल नेटवर्किंग साइट पर लाइव भी अपने दोस्तों को दिखाया.

आपको बता दें कि सोनपुर मेला में बने सांस्कृतिक पंडाल में प्रतिदिन अलग अलग कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

Exit mobile version