Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कंगना रनौत की ‘तेजस’ 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

कंगना रनौत स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में हैं और एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाते नजर आएंगी।तेजस की टीम ने कन्फर्म किया है कि यह फिल्म 20 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

तेजस की कहानी एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की असाधारण यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है और इसका उद्देश्य हर भारतीय को प्रेरित करना और उनमें गर्व की गहरी भावना पैदा करना है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हमारे वायु सेना के पायलट रास्ते में आयी कई चुनौतियों का सामना करते हुए देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं।

Exit mobile version