Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के संदीप द्वारा निर्मित फ़िल्म ‘महाकुंभ’ का अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शिमला में हुआ स्क्रीनिंग

Chhapra (Aman Kumar): पांचवे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शिमला में छपरा के संदीप कुमार द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म “महाकुंभ” का प्रदर्शन हुआ .

डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखने के बाद देश विदेश से आए निर्देशकों ने संदीप कुमार की डॉक्यूमेंट्री की खूब प्रशंसा की. इस दौरान इजरायल से आए फ़िल्म निर्देशक “आरीक” तथा महाराष्ट्र के निर्देशक “अमिथ पाठकर” ने फिल्म को बहुत ही सराहा.

संदीप छपरा के मासूमगंज मोहल्ले के निवासी सत्यनारायण प्रसाद व प्रेमा देवी के पुत्र हैं. उन्होंने बताया कि बचपन से ही सिनेमा के प्रति उनका रुझान आज उन्हें इस मुकाम पर ला खड़ा किया है.

संदीप ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से फिल्म थिएटर विभाग में M.A तथा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से सिनेमा में ही एमफिल की डिग्री प्राप्त की है.

संदीप कुमार की महाकुंभ फिल्म लंदन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, मेड्रिड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल स्पेन , हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, कोसी फिल्म फेस्टिवल , झारखंड फिल्म फेस्टिवल आदि देश-विदेश के कई फिल्म फेस्टिवल में महाकुंभ को दिखाया जा चुका है.

कई जगह फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. संदीप कुमार से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी अगली डॉक्यूमेंट्री “छात्रसंघ” जो छात्र यूनियन के चुनाव पर आधारित है. जल्द ही आने वाली है. “छात्रसंघ” डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग जेएनयू, दिल्ली विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय तथा अलीगढ़ विश्वविद्यालय में की गई है.

Exit mobile version