Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

10 लाख बाबू तोहर मांगे ले दहेजवा ऊपर से GST जोड़ के, गाना हुआ वाइरल

होली आने से पहले ही सोशल साइट्स पर इन दिनों ‘होली में GST’ गाने ने धूम मचा रखी है. दहेज जैसी कुप्रथा पर वार करता ये गाना इन दिनों सोशल साइट्स पर वाइरल हो रहा है. ऑडियंस इस होली के गाने को खूब पसंद भी कर रहे हैं. इस गाने को को भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादवऔर आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है.

वीडियो की शुरुआत भोजपुरी के दो बड़े कलाकार मनोज सिंह टाईगर और एंटी हीरो संजय पांडे के वार्तालाप से शुरू होती है, जिसमें शादी के एवज में 10 लाख रु. दहेज जीएसटी जोड़ के मांगा जा रहा है. गाने को खुद निरहुआ ने डायरेक्ट किया है, वहीं कोरियोग्राफ किया है पप्पू खन्ना ने. 

भोजपुरी सिनेमा पर हमेशा से ही ये आरोप लगते रहे हैं कि भोजपुरी सिनेमा में केवल अश्लीलता ही परोसी जाती है, लेकिन इस बार एक ऐसा गाना रिलीज हुआ है, जो शायद लोगों की इस राय को बदल दे.

इस गीत के माध्यम से समाज के सामने दहेज प्रथा की बुराइयों को सामने लाया गया है.

Exit mobile version