Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गाता रहे मेरा दिल.., दिलों पर आज भी राज करते हैं सदाबहार देव आनंद

नई दिल्ली: सदाबहार अभिनेता देव आनंद का आज जन्मदिन है. देव साहब का जन्म अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में 26 सितंबर 1923 को हुआ था. देव आनंद अपने खास अंदाज़ के लिए जाने जाते थे. उनके अंदर की ज़िंदादिली ने उन्हें कभी बूढ़ा होने नहीं दिया.

देव आनंद का असली नाम धर्मदेव पिरोशीमल आनंद था, उनके पिता पिशोरीमल आनंद पेशे से वकील थे. देव आनंद ने लाहौर के सरकारी कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में स्नातक की डिग्री ली थी.

भारतीय सिनेमा में 50-60 के दशक में रोमांस और स्टाइल के लिए अभिनेता देव आनंद जाने जाते थे. देव आनंद उस ज़माने के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक थे. उनके प्रति लोगों की दीवानगी ऐसी थी कि उन्हें काला सूट पहने देख युवतियां छत से कूद जाती है. इस वजह से सार्वजनिक जगहों पर देव आनंद के काला सूट पहनने पर बैन लगा दिया गया था.

आइये सुनते है उनके फिल्मों के कुछ बेहतरीन नगमें:

https://youtu.be/fO3lO4AUU5A?t=842

https://youtu.be/73y0h0Jj078?t=4

https://youtu.be/Jw4wLVnFJ-E?t=106

https://youtu.be/1XRjtboyYik?t=2

Exit mobile version