Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 72 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन

Mumbai: मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें सांस लेन में शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार देर रात 1.52 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया जिसकी वजह से उनका निधन हो गया.

कुछ दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ था. हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

सरोज खान ने करीब 2000 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया है. कम ही लोगों को पता है कि सरोज खान का असली नाम निर्मला नागपाल है. सरोज के पिता का नाम किशनचंद सद्धू सिंह और मां का नाम नोनी सद्धू सिंह है. विभाजन के बाद सरोज खान का परिवार पाकिस्तान से भारत आ गया था.

सरोज ने महज 3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली फिल्म ‘नजराना’ थी, जिसमें उन्होंने श्यामा नाम की बच्ची का किरदार निभाया था. एक्टिंग के अलावा उन्हें पहचान अपने डांस से मिली. सरोज खान ने माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी सहित बॉलीवुड के तमाम कलाकारों को डांस सिखाया है.

Exit mobile version