Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बेहद संजीदा एक्टर थे इरफान, हर रोल में होते थे फिट, 54 साल की उम्र में निधन

New Delhi: बॉलीवुड ने एक हीरे को आज खो दिया है. अभिनेता इरफान खान की 54 साल की उम्र में निधन की खबर से सभी स्तब्ध है. वे लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे. बुधवार को उन्होंने मुम्बई के कोकिला बेन अस्पताल में अंतिम सांस ली.

इरफान ने अपनी एक्टिंग के बल पर टेलीविजन से बॉलीवुड और हॉलीवुड तक का सफर तय किया. उन्होंने अपनी पढ़ाई नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से की थी.

डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान. तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी. सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया. ओम शांति. इरफान खान को सलाम.

बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनाताओं में शामिल इरफान खान के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं. दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था. विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे. भारत लौटने के बाद इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम में काम किया था. किसे पता था ये मूवी इरफान की जिंदगी की आखिरी फिल्म साबित होगी.

90 के दशक की धारावाहिक चंद्रकांता में जुड़वा भाई बद्रीनाथ और सोमनाथ के रोल से लेकर हाल में रिलीज हुई फ़िल्म इंग्लिश मीडियम तक अभिनेता इरफान खान ने अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया था.

इतने कम समय में उन्होंने टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड और हॉलिवुड तक का सफर किया था.

उनकी फिल्मों में बिल्लू, पीकू, ब्लैक मेल, मदारी, पानसिंह तोमर जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला प्रमुख है.

इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन होना बॉलीवुड के लिए अपूरणीय क्षति है.

 

 

Exit mobile version